महिंद्रा थार रॉक्स का नया टीजर हुआ जारी, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
महिंद्रा थार रॉक्स में सी-पिलर इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल्स, और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं
-
इसमें एलईडी हेडलाइट, बंपर पर सिल्वर कॉन्ट्रास्ट एलिमेंट्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और एलईडी टेल लाइट दी गई है।
-
केबिन में बैज कलर स्कीम और 3-डोर थार जैसा डैशबोर्ड लेआउट दिया जा सकता है।
-
इसमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, पैनोरमिक सनरूफ, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं।
-
सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
-
थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिल सकती है।
-
इसकी कीमत 15 लाख रुपय (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार रॉक्स भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है, और उससे पहले कंपनी ने इसके एक्सटीरियर का नया टीजर जारी किया है। हालांकि नए टीजर में कोई नई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस बार टीजर में इसे उत्तर भारत के पहाड़ों पर दिखाया गया है, जिससे इसके साइड का सही लुक मिल रहा है।
महिंद्रा थार रॉक्स टीजर वीडियो
क्या आया नजर?
नए टीजर में पुराने टीजर के मुकाबले कुछ नया नहीं दिखाया गया है। आगे की तरफ इसमें बॉडी कलर स्लेटेड ग्रिल और सी-शेप एलईडी डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइटें दी गई है। इसके बंपर पर कॉन्ट्रास्ट सिल्वर फिनिश दी गई है।
टीजर में नई डिजाइन के 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और स्कवायर-ऑफ व्हील आर्क दिए गए हैं। 3-डोर थार के मुकाबले इसमें सबसे बड़े अपडेट के तौर पर लंबा व्हीलबेस और पीछे वाली सीटों पर जाने के लिए दो अतिरिक्त दरवाजे दिए गए हैं। इसके अलावा टीजर में थार रॉक्स में सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स भी दिखे हैं, जो पुरानी जनरेशन मारुति स्विफ्ट में भी दिए गए थे। पीछे की तरफ थार रॉक्स में सी-शेप इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ नई एलईडी टेल लाइटें दी गई है।
यह भी पढ़ें: क्या महिंद्रा थार रॉक्स नाम लोगों को पसंद आया? जानिए इंस्टाग्राम पॉल पर कैसा था हमारे फॉलोअर्स का रिएक्शन
फीचर और सेफ्टी
थार रॉक्स का केबिन लेआउट 3-डोर थार जैसा हो सकता है, हालांकि ज्यादा प्रीमियम फील के लिए इसमें बैज कलर अपहोल्स्ट्री मिलेगी। इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारपले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट के साथ की-लेस एंट्री, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलेंगे।
थार रॉक्स में सेफ्टी फीचर के तौर पर 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
महिन्द्रा थार रॉक्स में 3-डोर मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं, जिनमें 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन शामिल होंगे। हालांकि थार रॉक्स में इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस