नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां...
संशोधित: नवंबर 16, 2017 12:26 pm | रचित शैड
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने हाल ही में फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.97 लाख रूपए से शुरू होती है जो 16.01 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला टाटा सफारी स्टॉर्म, रेनो डस्टर, कैप्चर और हुंडई क्रेटा से होगा। फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो में पहले से ज्यादा और अच्छे फीचर दिए गए हैं, स्कॉर्पियो के किस वेरिएंट में कौन से फीचर मिलेंगे ये जानेंगे यहां...
कद-काठी
- लंबाई: 4456 एमएम
- चैड़ाई: 1820 एमएम
- ऊंचाई: 1995 एमएम (एस3 वेरिएंट की ऊंचाई 1930 एमएम है)
- सीटिंग कैपेसिटी: 7, 8 और 9-सीटर
इंजन और परफॉर्मेंस
वेरिएंट | इंजन | पावर | टॉर्क | गियरबॉक्स |
एस3 | 2.5 लीटर एम2डीआईसीआर | 75 पीएस | 200 एनएम | 5-स्पीड मैनुअल |
एस5 | 2.2 लीटर एम-हॉक | 120 पीएस | 280 एनएम | 5-स्पीड मैनुअल |
एस7 | 2.2 लीटर एम-हॉक | 120 पीएस | 280 एनएम | 5-स्पीड मैनुअल |
एस7 (140 पीएस) | 2.2 लीटर एम-हॉक | 140 पीएस | 320 एनएम | 6-स्पीड मैनुअल |
एस11 | 2.2 लीटर एम-हॉक | 140 पीएस | 320 एनएम | 6-स्पीड मैनुअल |
एस11 (ऑल-व्हील-ड्राइव) | 2.2 लीटर एम-हॉक | 140 पीएस | 320 एनएम | 6-स्पीड मैनुअल |
कलर
- पर्ल व्हाइट
- नेपोली ब्लैक
- मोल्टन रेड
- सिल्वर
फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो के डिजायन और फीचर में कंपनी ने कई अहम बदलाव किए हैं। पुरानी स्कॉर्पियो आठ वेरिएंट में मिलती थी, जबकि फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो छह वेरिएंट एस3, एस5, एस7, एस7 (140 पीएस), एस11 और एस11 (ऑल-व्हील-ड्राइव) में उपलब्ध है।
एस3
कीमत: 9.97 लाख रूपए
एस3 वेरिएंट में मिलने वाले फीचर की जानकारी इस प्रकार है…
- 7 और 9-सीटर का विकल्प
- मैनुअल एसी
- ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
- मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग
- रिमोट फ्यूल लिड ऑपनर
- इंजन इमोबिलाइज़र
- माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
- 15 इंच के स्टील व्हील
- इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन
एस5
कीमत: 11.62 लाख रूपए
एस5 वेरिएंट में एस3 वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...
- बॉडी कलर वाला फ्रंट और रियर बंपर
- 17 इंच के स्टील व्हील
- फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
- वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर्स
- पहली और दूसरी रो में 12वॉट का पावर सॉकेट
- फोलो-मी-होम हैडलैंप्स
- ड्यूल एयरबैग
- एंटी-लॉक-ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
- पैनिक ब्रेक इंडिकेशन
- सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप
- स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
- बड़ा बोटल होल्डर और कप होल्डर
एस7 (120 पीएस)
कीमत: 12.69 लाख रूपए
एस7 (120 पीएस) में एस5 वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...
- बॉडी कलर वाली साइड क्लेडिंग, बाहरी शीशे और डोर हैंडल
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- फ्रंट सीट आर्मरेस्ट
- 7 और 8-सीटर का विकल्प
- इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे
- रूफ माउंटेड सनग्लास होल्डर
- 2-डिन ऑडियो सिस्टम, स्पीकर्स और ट्विटर्स के साथ
- रियर डिफॉगर, वाइपर और वॉशर
- पडल लैंप्स
- प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
- इंटेलपार्क
- वॉइस असिस्ट सिस्टम
- एंटी थिफ्ट अर्ल्ट
- स्किड प्लेट, फ्रंट ग्रिल और रियर नंबर प्लेट पर सिल्वर फिनिशिंग
एस7 (140 पीएस)
कीमत: 12.99 लाख रूपए
एस7 (140 पीएस) में एस7 (120 पीएस) वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं। फर्क इतना है कि इस में ज्यादा पावरफुल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस में 2.2 लीटर एम-हॉक डीज़ल इंजन लगा है, जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 20 पीएस की ज्यादा पावर और 40 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है।
एस11
कीमत: 14.79 लाख रूपए
एस11 में एस7 वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...
- डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें
- फ्रंट फॉग लैंप्स
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- क्रूज़ कंट्रोल
- सीट, स्टीयरिंग व्हील और गियर लेअर पर फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री
- बाहरी शीशे, टर्न इंडिकेटर्स के साथ
- 7 और 8-सीटर का विकल्प
- स्पीड अर्ल्ट
- 6.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, जीपीएस के साथ
- रिवर्स पार्किंग कैमरा, डायनामिक असिस्ट के साथ
- टायर प्रेशर और टेम्परेचर मॉनिटरिंग सिस्टम
- रेन सेंसिंग वाइपर
- ऑटोमैटिक हैडलैंप्स
- 17 इंच अलॉय व्हील
- फ्रंट ग्रिल और पीछे वाली नंबर प्लेट पर क्रोम फिनिशिंग
- एंटी-पिंच और ऑटो रोल-अप ड्राइवर विंडो
- स्टीयरिंग व्हील पर ऑटो और क्रूज़ कंट्रोल बटन
एस11 (ऑल-व्हील-ड्राइव)
कीमत: 16.01 लाख रूपए
एस11 (ऑल-व्हील-ड्राइव) में एस11 वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ऊपर वाला वेरिएंट टू-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है, जबकि यह ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट है।
यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी महिन्द्रा स्कॉर्पियो में, जानिये यहां...