1.9 लीटर इंजन वाली स्कॉर्पियो में भी आई इंटेली हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
प्रकाशित: सितंबर 27, 2016 06:04 pm । alshaar । महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 15 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने 1.99 लीटर एम-हॉक इंजन वाली स्कॉर्पियो में भी इंटेली हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी दे दी है। हाइब्रिड कारों पर सब्सिडी और छूट की वजह से 1.99 लीटर इंजन वाली स्कॉर्पियो 60 से 90 हजार रूपए तक सस्ती है। दिल्ली में इसके एस4 मॉडल की कीमत 9.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कुछ समय पहले कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को 2.2 लीटर एम-हॉक इंजन वाली स्कॉर्पियो में भी दिया था।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले साल लगे डीज़ल बैन के बाद कंपनी ने स्कॉर्पियो और एक्सयूवी-500 के इंजनों की क्षमता घटा कर 1.9 लीटर के इंजन पेश किए थे। बैन हटने के बावजूद यह वर्जन दिल्ली-एनसीआर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
यह सिस्टम माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी के ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप फीचर के अलावा इंजन को इलेक्ट्रिकल पवार देकर पिकअप पकड़ने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि इस नई टेक्नोलॉजी से स्कॉर्पियो का माइलेज सात फीसदी बढ़ जाएगा। महिन्द्रा का यह सिस्टम सुजुकी की एसएचवीएस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की तरह है। इस में सिस्टम, ब्रेक फोर्स से पैदा हुई एनर्जी को पिक-अप के तौर पर इंजन को देता है। इससे कार की सिटी ड्राइविंग में परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर हो जाता है।
महिन्द्रा ने यह टेक्नोलॉजी स्कॉर्पियो के एस4, एस4प्लस, एस4प्लस 4डब्ल्यूडी, एस6प्लस, एस8, एस10-2डब्ल्यूडी (मैनुअल गियरबॉक्स) और एस10-4डब्ल्यूडी (मैनुअल गियरबॉक्स) वेरिएंट में दी है। भारतीय ऑटो सेक्टर में महिन्द्रा स्कॉर्पियो का मुकाबला टाटा सफारी स्ट्रॉम और होंडा बीआर-वी से है।