Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया बेस मॉडल एस3 प्लस हुआ लॉन्च, अब शुरूआती प्राइस पहले से 69,000 रुपये हुई कम

संशोधित: फरवरी 12, 2021 07:00 pm | सोनू | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
  • स्कॉर्पियो की प्राइस अब 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि पहले से 69,000 रुपये कम है।
  • महिंद्रा स्कार्पियो अब पांच वेरिएंट एस3 प्लस, एस5, एस7, एस9 और एस11 में उपलब्ध है।
  • इसके नए एस3 प्लस बेस वेरिएंट में सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो लॉक और फुलस्टेप जैसे फीचर्स का अभाव है।
  • पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कार्पियो (mahindra scorpio) भारत की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में से एक है। अब कंपनी ने इसका नया बेस मॉडल एस3 प्लस लॉन्च किया है। नए बेस वेरिएंट के लॉन्च होने के साथ ही इस महिन्द्रा कार की शुरूआती प्राइस अब पहले से 60,000 रुपये कम हो गई है। इस गाड़ी की नई कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के शुरू होती है।

यहां देखिए महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

कीमत

एस3+

11.99 लाख रुपये

एस5

12.68 लाख रुपये

एस7

14.74 लाख रुपये

एस9

15.37 लाख रुपये

एस11

16.53 लाख रुपये

इसका नया एस3 प्लस वेरिएंट एस5 वेरिएंट से 69,000 रुपये सस्ता है। इसकी शुरूआती प्राइस अब 12 लाख रुपये से कम हो गई है। यह नया वेरिएंट कमर्शियल मार्केट में काफी पॉपुलर और बेस्ट चॉइस बन सकता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एस5 वेरिएंट में बेसिक फीचर दिए गए हैं जो आपको एक 10 लाख रुपये से ऊपर वाली कार में मिलते हैं। इसके नए एस3 प्लस वेरिएंट में कीमत कम होने के चलते कुछ फीचर्स की कटौती की गई है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, वन-टच लेन इंडिकेटर, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, स्टील रिम, अनपेंटेड बंपर, एलईडी टेललैंप, पावर स्टीयरिंग, मैनुअल ओआरवीएम और पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं।

एस5 वेरिएंट से कंपेरिजन करें तो इसमें सेंट्रल डोर लॉकिंग, ऑटो डोर लॉक, साइड और रियर फुट स्टेप, फ्रंट कप व बॉटल होल्डर और सेंट्रल इंटीरियर लैंप की कमी रखी गई है। यह वेरिएंट 7 सीटर और 9 सीटर लेआउट में साइड फेसिंग सीट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : फरवरी में महिंद्रा की कारों पर पाएं 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, देखें ऑफर्स की पूरी लिस्ट

एस3 प्लस और एस5 वेरिएंट के इंजन स्पेसिफिकेशन में सबसे बड़ा अंतर है। नए बेस वेरिएंट में पहले वाला ही 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, हालांकि इसे डिट्यून किया गया है। यह 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जो अन्य वेरिएंट की तुलना में 20पीएस और 40एनएम कम है। एस3 प्लस वेरिएंट में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि बाकी सभी वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा स्कार्पियो कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस साल नई जनरेशन की स्कॉर्पियो गाड़ी को भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसे पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा। इसका न्यू जनरेशन मॉडल आने के बाद यह सेगमेंट में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर दे पाएगी।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 6256 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

T
tanweer
Feb 15, 2021, 2:16:33 PM

Company ko thoda price aur Kam karna chahiye under 10 lakh tak

Read Full News

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत