• English
  • Login / Register

महिन्द्रा ने उतारा स्कोर्पियो का आॅटोमेटिक वेरिएंट, कीमत 13.13 लाख रूपए

प्रकाशित: जुलाई 16, 2015 04:22 pm । sourabhमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 56 Views
  • Write a कमेंट

देश की अग्रणी पेसेन्जर कार कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिन्द्रा स्कार्पियो के माॅडल लाइनप को बढ़ाते हुए उसका आॅटोमेटिक वेरिएंट लाॅन्च किया है। इस आॅटोमेटिक ट्रिम के 2WD माॅडल की कीमत 13.13 लाख रूपए, जबकि 4WD माॅडल की कीमत 14.33 लाख रूपए (दोनों एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। डीलर्स से पता चला है कि स्कार्पियो के नए आॅटोमेटिक वेरिएंट की बिक्री शुरू हो चुकी है।

अपडेटेड फीचर्स में स्विफ्ट बैक  हैडलेम्प्स, डे-टाइम रनिंग LEDs, वर्टिकल स्लेट ग्रिल और D आकार के एलईडी रियर टैललेम्प्स को शामिल किया गया है। साथ ही, टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और रेन तथा लाइट सेन्सर्स के अलावा क्रूज़ कंट्रोल व टायर ट्राॅनिक फंक्शन भी दिए गए हैं। वहीं सस्पेंशन सिस्टम में सुधार कर एंटी-रोल तकनीक का इस्तेमाल किया है।

स्कोर्पियो में 2.2 लीटर का एमहवाॅक-सीआरडीआई (mHawk-CRDi)  डीज़ल लगा है। 2179cc का यह 4-सिलेण्डर इंटर-कूल्ड टर्बो इंजन 120बीएचपी पावर 4000आरपीएम पर और 280एमनएम टाॅर्क 1800-2800आरपीएम पर जेनरेट करता है। 5-स्पीड मेनुअल के साथ अब यह माॅडल सीरीज़ आॅटोमेटिक ट्रांसमिषन के साथ भी उपलब्ध है जिसमें 2WD और 4WD ऑप्शनल सेटअप मौजूद है। इसके बेस वेरिएंट S2 में 2.5 लीटर टर्बो चार्जड CRDi इंजन लगा है जो 75बीएचपी पावर 3200आरपीएम पर और 200एमनएम टाॅर्क 1400-2000आरपीएम पर जेनरेट करता है, साथ ही इसमें 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं, वहीं इसके टाॅप ट्रिम S10 में माइक्रो हाइब्रिड टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया गया है।

आपको याद दिया दें कि पिछले साल ही सितम्बर में नेक्स्ट जनरेशन की स्कोर्पियो को लाॅन्च किया गया था, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए इसका आॅटोमेटिक वर्जन इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience