• English
  • Login / Register

इन एसेसरीज़ से बनाएं अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो को और भी शानदार

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2019 04:06 pm । भानुमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 166 Views
  • Write a कमेंट

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो के एसेसरीज़ किट को 5 कैटेगरी में बांटा गया है। 
  • एक्सटीरियर एसेसरीज़ पैक में स्पॉयलर, रूफ कैरियर और अलॉय व्हील की गई है पेश
  • इंटीरियर एसेसरीज़ में सीट कवर, हेडअप डिस्प्ले और अन्य चीज़ें शामिल

महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। यह कार अपनी रोड प्रजेंस के कारण ग्राहकों को काफी आकर्षित करती है। हालांकि, बाज़ार में अब एसयूवी सेगमेंट कुछ और भी ज्यादा दमदार और स्टाइलिश कारों के आ जाने से लोगों के पास अब काफी सारे ऑप्शंस हो गए हैं। बहरहाल, महिंद्रा स्कॉर्पियो को अंदर एवं बाहर से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप कंपनी की ओर से पेश किए जा रहे एसेसरीज़ पैक चुन सकते हैं। पैकेज में शामिल एसेसरीज़ को आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ करवा सकते हैं। 

कंपनी ने एसेसरीज़ पैकेज को 5 कैटेगरी: स्टाइल, कंफर्ट और कन्वीनियेंस, टेक्नोलॉजी, एडवेंचर और सेफ्टी में बांटा है। 

स्टाइल: इसमें 15 और 17 इंच के अलॉय व्हील और फुल व्हील कवर दिए गए हैं। 

कंफर्ट और कन्वीनियेंस: सीट कवर, फ्लोर मैट, रूफ माउंटेड ब्लोअर, कार इन्वर्टर और इन कार कूलर शामिल है। 

टेक्नोलॉजी: इस कैटेगरी में जीपीएस नेविगेशन के साथ 7 और 9 इंच हेडरेस्ट माउंटेड डिस्प्ले शामिल है। 

एडवेंचर: इस कैटेगरी में आप अपनी स्कॉर्पियो में रूफ कैरियर या हैंडीरेक लगवा सकते हैं। 

सेफ्टी: सेफ्टी पैकेज में फ्रंट और रियर गार्ड समेत रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा और फ्रंट प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल है। 

Mahindra Scorpio Accessories List Detailed

एक्सटीरियर किट

  • इंटेंस क्रोम किट: इसमें फ्रंट फॉगलैंप पर क्रोम, हेडलैंप के चारों ओर क्रोम, इंटेंस क्रोम किट: इसमें फ्रंट फॉगलैंप पर क्रोम, हेडलैंप के चारों ओर क्रोम,फ्रंट फेंडर,क्रोम मिरर, क्रोम डोर हैंडल, क्रोम रियर क्वार्टर ग्लास, क्रोम विंड डिफ्लेक्टर्स, एयर डैम क्रोम और फ्रंट अपर और लोअर ग्रिल क्रोम
  • स्पोर्टी ब्लैक एडिशन किट
  • प्रीमियम मैटेलिक किट

इंटीरियर किट

  • स्पोर्टी इंटीरियर किट
  • प्रीमियम इंटीरियर किट

एक्सटीरियर किट की पूरी लिस्ट

  • रियर स्पॉयलर
  • रूफ कैरियर
  • रियर गार्ड
  • फॉगलैंप प्रोटेक्शन
  • फ्रंट गार्ड
  • बॉडी कवर
  • विंड डिफ्लेक्टर
  • अलॉय व्हील

Mahindra Scorpio Accessories List Detailed

  • इंटीरियर
  • सीट कवर
  • फ्लोर मैट
  • स्कफ प्लेट 
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • सन शेड्स
  • कार बिन
  • फुल फ्लोर इंल्यूमिनेटेड मैट्स
  • गियर लॉक
  • कार कुशन
  • मोबाइल होल्डर
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • डैशबोर्ड पर रिवर्स कैमरा स्क्रीन
  • मोबाइल चार्जर
  • नैक मसाजर
  • आईआरवीएम में डिस्प्ले के साथ रियर सेंसर
  • हेडअप डिस्प्ले
  • पडल लैंप
  • हेडरेस्ट माउंटेड स्क्रीन
  • स्पीकर्स
  • नेविगेशन सिस्टम
  • फॉगलैंप और रीडिंग लैंप
  • वैक्यूम क्लीनर, रेफ्रीजरेटर और कार ट्रेकर
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • हेडलैंप बल्ब

Mahindra Scorpio Accessories List Detailed
आप महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार कस्टमाइजेशन के अन्य ऑप्शन भी देख सकते हैं। बता दें कि इस समय महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बाज़ार में इसका मुकाबला टाटा सफारी स्टॉर्म, रेनो डस्टर और हुंडई क्रेटा से है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा के मौजूदा मॉडल से कितना अलग होगा इसका नया वर्ज़न, जानिए यहां 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience