Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिये कब लाॅन्च होगी महिन्द्रा एस201 और यू321

प्रकाशित: मार्च 14, 2018 12:29 pm । dinesh

SsangYong Tivoli

महिन्द्रा ने घोषणा की है कि वह टिवोली पर बनी एसयूवी एस201 को इस साल त्यौहारी सीज़न पर लाॅन्च करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी त्यौहारी सीज़न पर यू321 एमपीवी को भी लाॅन्च किया जा सकता है।

SsangYong Tivoli

महिन्द्रा एस201 काॅम्पैक्ट एसयूवी है, इसे सैंगयॉन्ग टिवोली पर तैयार किया गया है। यह कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है।

Mahindra S201 Sub-4m SUV

महिन्द्रा एस201 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके साथ एक नई सब 4-मीटर एसयूवी को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका डिजायन एस201 से काफी अलग है। एस201 का मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से होगा। बात करें सब 4-मीटर एसयूवी की तो इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, होंडा डब्ल्यूआर-वी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा टीयूवी300 से होगा।

Mahindra U321 MPV

महिन्द्रा यू321 7/9 सीटर एमपीवी होगी। यह महिन्द्रा के मोनोकाॅक बाॅडी प्लेटफार्म पर बनी हो सकती है। इसे कंपनी के उत्तरी अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में तैयार किया जाएगा। यू321 को भारत के अलावा दूसरे देशों में भी उतारा जाएगा। इस में महिन्द्रा-सैंगयॉन्ग का नया 1.6 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इसे भी भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी अर्टिगा और रेनो लाॅजी से होगा।

Mahindra Scorpio Facelift

इन सब के अलावा महिन्द्रा जल्द ही नई जनरेशन की स्काॅर्पियो और एक्सयूवी500 को भी लाॅन्च करने वाली है। ये दोनों एसयूवी भी नए प्लेटफार्म पर बनेंगी। नई जनरेशन की स्काॅर्पियो और एक्सयूवी500 को 2020 तक लाॅन्च किया जा सकता है।

यह भी पढें : महिन्द्रा लाएगी नई स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500, जानिये कब होगी लॉन्च

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Mahindra S 201 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत