जानिये कब लाॅन्च होगी महिन्द्रा एस201 और यू321
प्रकाशित: मार्च 14, 2018 12:29 pm । dinesh
- 19 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने घोषणा की है कि वह टिवोली पर बनी एसयूवी एस201 को इस साल त्यौहारी सीज़न पर लाॅन्च करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी त्यौहारी सीज़न पर यू321 एमपीवी को भी लाॅन्च किया जा सकता है।
महिन्द्रा एस201 काॅम्पैक्ट एसयूवी है, इसे सैंगयॉन्ग टिवोली पर तैयार किया गया है। यह कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है।
महिन्द्रा एस201 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके साथ एक नई सब 4-मीटर एसयूवी को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका डिजायन एस201 से काफी अलग है। एस201 का मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से होगा। बात करें सब 4-मीटर एसयूवी की तो इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, होंडा डब्ल्यूआर-वी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा टीयूवी300 से होगा।
महिन्द्रा यू321 7/9 सीटर एमपीवी होगी। यह महिन्द्रा के मोनोकाॅक बाॅडी प्लेटफार्म पर बनी हो सकती है। इसे कंपनी के उत्तरी अमेरिकन टेक्निकल सेंटर में तैयार किया जाएगा। यू321 को भारत के अलावा दूसरे देशों में भी उतारा जाएगा। इस में महिन्द्रा-सैंगयॉन्ग का नया 1.6 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इसे भी भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी अर्टिगा और रेनो लाॅजी से होगा।
इन सब के अलावा महिन्द्रा जल्द ही नई जनरेशन की स्काॅर्पियो और एक्सयूवी500 को भी लाॅन्च करने वाली है। ये दोनों एसयूवी भी नए प्लेटफार्म पर बनेंगी। नई जनरेशन की स्काॅर्पियो और एक्सयूवी500 को 2020 तक लाॅन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : महिन्द्रा लाएगी नई स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500, जानिये कब होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful