केयूवी-100 नाम से आ सकती है महिंद्रा एस-101
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2015 10:28 am । nabeel
- 24 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की आने वाली कार एस101 (कोडनेम) के नाम को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। ऑटोकार इंडिया के मुताबिक इस कार को औपचारिक तौर पर ‘केयूवी-100’ नाम दिया गया है। इस से जुड़ी बाकी जानकारियां 18 दिसम्बर को जारी होंगी। चर्चाएं थी कि महिन्द्रा की इस नई कार को ‘एक्सयूवी-100’ नाम दिया जा सकता है। लेकिन कंपनी को आशंका थी कि छोटे और सस्ते मॉडल को एक्सयूवी ब्रांड नेम देने से नुकसान होगा। लिहाजा इसे केयूवी-100 नाम दिया गया है। ‘के’ का मतलब यहां कॉम्पैक्ट से है। दरअसल बाजार में ‘एक्सयूवी-500’ के मुकाबले एक्सयूवी नाम ही ज्यादा प्रचलित है। ऐसे में एक्सयूवी-100 नाम लोगों में कंफ्यूजन पैदा कर सकता था।
कार के एक्सटीरियर के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन हाल में मुंबई में इसकी झलक देखने को मिली थी। इससे पता चलता है कि इसे एक एसयूवी से ज्यादा कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार का लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें रूफ रेल्स, क्लैडिंग और स्लोपिंग बॉडी लाइंस दी गई हैं। पिछले दरवाजे के डोर हैंडल को अलग देने के बजाए विंडो के पास जोड़ा गया है। जो शेवरले बीट की याद दिलाता है। साइड प्रोफाइल में बोल्ड बॉडी लाइन दी गई हैं। इसके अलावा अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ नई टेललाइट व स्पॉइलर दिया गया है। इंजन की बात करें तो इसे पेट्रोल व डीज़ल दोनों ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसमें महिंद्रा के बनाए नए 1.2लीटर, 3-सिलेन्डर पेट्रोल व डीज़ल इंजन मिलेंगे। जो 75 और 80 बीएचपी की पावर देंगे। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट का विकल्प भी मिल सकता है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई आई10, शेवरले बीट व मारूति सेलेरियो से होगा।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful