• English
  • Login / Register

मुंबई की सड़कों पर दिखी महिन्द्रा एस-101 की झलक

प्रकाशित: दिसंबर 02, 2015 07:24 pm । manish

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा के नए मॉडल  एस-101 (कोडनेम) की एक झलक मुंबई में एड फिल्म की शूटिंग के दौरान देखने को मिली है। कैमरों और दूसरे उपकरणों से लैस एस-101 यहां अपनी विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी। अटकलें हैं कि इसे जनवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इसे महिंद्रा एक्सयूवी 100 नाम दिया जा सकता है। टीयूवी-300 के बाद यह महिंद्रा की दूसरी फ्रंट व्हील ड्राइव वाली गाड़ी होगी। क्रासओवर स्टाइल के इस मॉडल को मारूति वैगन आर, टाटा जीका, और शेवरले बीट से मुकाबला करना होगा।

एस-101 में शेवरले बीट की तरह ही कार के सी-पिलर पर पीछे वाले दरवाजों के हैंडल दिए गए हैं। दूसरे फीचर्स में रूफ रेल्स, अलॉय व्हील, रियर वाइपर और वॉशर देखे जा सकते हैं। इंजन के बारे में बात करें तो महिन्द्रा की ओर से पहले ही यह घोषणा की गई  थी कि कंपनी एस-101 के साथ ही खुद के पट्रोल इंजन की रेंज तैयार कर रही है। इनमें 1.2 लीटर, 1.6 लीटर और 2.0 लीटर के विकल्प शामिल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार एस-101 के डीज़ल वर्जन में टीयूवी-300 में दिया गया नया डीजल इंजन भी  दिया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Mahindra Compact XUV पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience