Login or Register for best CarDekho experience
Login

चेन्नई की सड़कों पर फिर स्पाईड हुई महिन्द्रा की काॅम्पेक्ट SUV S101

प्रकाशित: मई 20, 2015 04:27 pm । bala subramaniam

देश की अग्रणी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा अपनी नई काॅम्पेक्ट SUV S101 (कोडनेम) के लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों से कर रही है जिसकी कुछ स्पाईड फोटो चेन्नई में हमारी टीम ने क्लिक किए हैं। चेन्नई शहर की सड़कों पर इस कार की टेस्टिंग का फाइनल स्टेज़ चल रहा है और इसलिए इस कार को पूरी तरह कवर किया हुआ था। महिन्द्रा S101 एक सब-4 मीटर SUV है जो इसी साल बोलेरा और एक्सयूवी 500 फेसलिफ्ट के साथ लाॅन्च होगी। इससे पहले भी पिछले साल अक्टूबर में इस कार को चेन्नई की सड़कों पर क्लिक किया गया था। उम्मीद की जा सकती है कि यह महिन्द्रा लाइनअप की सबसे अलग डिजाइन वाली कार होगी। लाॅन्चिंग के बाद यह काॅम्पेक्ट SUV अपने सेग्मेंट में फोर्ड इको स्पोर्ट और फिएट अवेंटुरा से टक्कर लेगी।

इस SUV के मोनोकोक प्लेटफार्म पर तैयार किए जाने की अफवाह काफी समय से चली आ रही है, साथ ही इसमें महिन्द्रा का स्वनिर्मित इंजन होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं इस कार को बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ ही ABS और EBD तथा ESP जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया जा सकता है। महिन्द्रा S101 क्वांटो से नीचे का स्थान लेगी और कंपनी की सबसे कम कीमत की काॅम्पेक्ट SUV में अपना नाम दर्ज कराएंगी। इस कार में AMT ऑप्शन के आने के भी कयास लगाए जा रहे हैं, अगर यह बात सच होती है तो AMT गियर बाॅक्स के साथ देश की सबसे सस्ती SUV होने का खिताब भी अपने नाम कर जाएगी।

Share via

Mahindra Xylo Mini पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत