लीक हुई महिंद्रा नूवोस्पोर्ट के डीज़ल वेरिएंट की जानकारी
संशोधित: मार्च 30, 2016 04:18 pm | sumit
- Write a कमेंट
महिंद्रा की नई काॅम्पैक्ट एसयूवी नूवोस्पोर्ट 4 अप्रैल को लॉन्च होनी है। लेकिन इससे पहले ही नूवोस्पोर्ट के डीज़ल वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो गई है। कंपनी ने हाल ही में इस सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की तस्वीरें भी जारी की थी। काफी अटकलों के बीच अब यह बात पुख्ता हो चुकी है कि नूवोस्पोर्ट में 1.5 लीटर एमहवाक80 डीज़ल इंजन मिलेगा। इस इंजन और इसकी परफाॅर्मेंस को कंपनी की टीयूवी 300 में देखा जा सकता है।
इसके 1.5 लीटर डीज़ल वेरिएंट में दो मोड उपलब्ध होंगे। पहला है पावर मोड व दूसरा है इकोनाॅमी मोड। पावर मोड में यह काॅम्पैक्ट एसयूवी 100हाॅर्सपावर की ताकत के साथ 240एनएम टाॅर्क देती है। वहीं इसका दूसरा मोड 72बीएचपी पावर के साथ 180एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। इन आंकड़ों के साथ नूवोस्पोर्ट इसी सेगमेंट में फोर्ड ईकोस्पोर्ट से मुकाबला करेगी जिसका डीज़ल वेरिएंट 100बीएचपी की ताकत देता है। चूंकि विटारा ब्रेजा व ईकोस्पोर्ट में क्रमशः 89बीएचपी व 100बीएचपी वाले ज्यादा पावरफुल इंजन हैं, इसे देखते हुए नूवोस्पोर्ट में एमसीआर 1.5 लीटर इंजन अधिक बेहतर साबित हो सकता है।दूसरी ओर, महिन्द्रा केयूवी 100 में लगा 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन यहां देखने को मिल सकता है। यह इंजन 82बीएचपी की ताकत के साथ 115एनएम का टाॅर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इस कार में स्टैण्डर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स देखने को मिलेगा।
आपको याद दिला दें कि नूवोस्पोर्ट कंपनी की बंद हो चुकी क्वांटो को दिया गया नया नाम है, जिसे एक नए अवतार में उतारा जा रहा है। क्वांटो को कम बिक्री के चलते डिस्कंटीन्यू किया गया था। नूवोस्पोर्ट को स्काॅर्पियो के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसका फ्रंट लुक पूरी तरह से महिन्द्रा स्काॅर्पियो से मिलता भी है। अपने सेगमेंट में नूवोस्पोर्ट का मुकाबला ईकोस्पोर्ट व हालही में लाॅन्च हुई विटारा ब्रेज़ा से होगा।
महिन्द्रा के पोर्टफोलियो में यह कार केयूवी 100 व टीयूवी 300 के बीच की जगह लेगी। नूवोस्पोर्ट के डीज़ल माॅडल की कीमत 6.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के करीब होगी।
यह भी पढ़ें :महिन्द्रा नूवोस्पोर्टः क्या है खास इस कार में, आइए जानें
इमेज सोर्सः टीमबीएचपी