वीडियो में देखें महिन्द्रा केयूवी-100 की झलकियां
प्रकाशित: दिसंबर 22, 2015 07:21 pm । konark
- 17 Views
- 42 कमेंट्स
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने जल्द ही आने वाली कार केयूवी-100 का वीडियो जारी किया है। केयूवी-100 माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पहली गाड़ी होगी। माना जा रहा है कि महिन्द्रा इसे 15 जनवरी को लॉन्च करेगी। केयूवी-100 का एक वीडियो जारी हुआ है, वीडियो में कार के इंजन और कुछ फीचर्स को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: महिन्द्रा केयूवी-100 की बुकिंग 10 हजार रूपए से शुरू
इंजन
- एम-फाल्कन डी7- 1.2लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो डीज़ल इंजन। जो 77बीएचपी की पावर 3750आरीपएम पर और 190एनएम का टॉर्क 1750-2250आरपीएम पर देगा।
- एम-फाल्कन जी80-1.2लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 82बीएचपी की पावर 5500आरपीएम पर और 114एनएम का टॉर्क 3500आरपीएम पर देगा।
- गियर बॉक्स- शुरू में केयूवी-100 में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जाएगा। भविष्य में आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स आने की संभावना है।
इस वीडियो में देखें केयूवी-100 इंजन डिटेल्स:
एसयूवी जैसे लुक्स वाली इस कार के साथ महिन्द्रा की कोशिश युवाओं को अपनी ओर खींचने की है। इसकी झलक इस वीडियो से मिलती है।
केयूवी-100, कूल और ट्रेंडी पीढ़ी की नई एसयूवी:
महिन्द्रा ने केयूवी-100 के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर अभिनेता वरूण धवन को चुना है।
देखें, केयूवी-100 के साथ वरूण की झलकियां:
केयूवी-100 की बुकिंग 10,000 रूपए से शुरू हो चुकी हैं। उम्मीद है इसकी कीमत 4-7 लाख रूपए के बीच रहेगी। इसका मुकाबला मारूति की वेगन-आर, हुंडई की ग्रैंड आई10 व टाटा की जल्द आने वाली ज़ीका से होगा।
यह भी पढ़ें: महिन्द्रा केयूवी-100, जानिए क्या खास मिलेगा इस माइक्रो एसयूवी में