• English
  • Login / Register

जानिये केयूवी-100 का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर

प्रकाशित: जनवरी 18, 2016 07:17 pm । saadमहिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा केयूवी-100 के कुल चार वेरिएंट के-2, के-4, के-6 और के-8 बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह कार साल रंगों में उपलब्ध है। इनमें डिजायनर ग्रे, पर्ल व्हाइट, फ्लेमबॉएंट रेड, एक्वामरीन ब्लू, डैज़लिंग सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और फिएरी ऑरेंज शामिल हैं। अगर आप भी महिन्द्रा केयूवी-100 खरीदना चाहते हैं, लेकिन वेरिएंट के चुनाव को लेकर कंफ्यूज़ हैं तो यहां जान सकते हैं केयूवी-100 के हर वेरिएंट के बारे में... 
महिन्द्रा केयूवी-100 में कंपनी का नया 1.2लीटर एम-फाल्कन पेट्रोल व डीज़ल इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 82बीएचपी की पावर देता है, जबकि डीज़ल इंजन 77बीएचपी की पावर देने में सक्षम है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार के सभी वेरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है। वहीं, फ्रंट ड्यूल एयर बैग का विकल्प भी रखा गया है। 


 

के-2

यह बेस वेरिएंट है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.5 लाख रूपए व डीज़ल वेरिएंट की कीमत 5.2 लाख रूपए रखी गई है। यह उन लोगों के लिए बेहतर है, जिनका बजट थोड़ा टाइट है। इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स हैं... 

  • बॉडी कलर बम्पर
  • रियर स्पॉइलर
  • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला पावर स्टीयरिंग 
  • मैनुअल एसी और हीटर
  • आगे की तरफ आर्मरेस्ट
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर
  • स्टील व्हील
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ
  • इंजन इमोबिलाइज़र
  • इसमें 6 सीट दी गई हैं

के-4

इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.8 लाख रूपए व डीज़ल वेरिएंट की कीमत 5.6 लाख रूपए रखी गई है। इसमें बेस वेरिएंट की तुलना में थोड़े ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर भी मिलेंगे इस वेरिएंट में।

  • बॉडी कलर वाले डोर हैंडल
  • व्हील-आर्च पर क्लेडिंग
  • मड फ्लैप व व्हील कैप
  • पीछे की तरफ फोल्ड होने वाली सीट
  • पावर विंडो
  • सेंट्रल लॉकिंग

के-6

यह टॉप वेरिएंट से नीचे का वेरिएंट है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.4 लाख रूपए व डीज़ल वर्जन की कीमत 6.3 लाख रूपए रखी गई है। इसमें फीचर्स का काफी ध्यान रखा गया है। इंफोटेंमेंट सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।  के-6 उन लोगों के लिए उचित है, जिन्हें कार में अच्छे फीचर्स चाहियें। 

  • फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश
  • ब्लैक बी पिल्लर
  • रूफ रेल व रूफ माउंटेड एंटीना
  • डोर-साइड क्लेडिंग
  • पियानो ब्लैक फिनिश वाला डैशबोर्ड
  • हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
  • पीछे की तरफ आर्मरेस्ट
  • की-लैस एंट्री
  • अंदर से एडजेस्ट होने वाले बाहरी शीशे 
  • कूल्ड ग्लोव बॉक्स
  • फोलो-मी-होम हैडलैंप्स के साथ फ्रंट डोर पैडल लैंप्स
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर व दो ट्विटर्स
  • पावर व ईको ड्राइव मोड

के-8

यह टॉप वेरिएंट है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.0 लाख रूपए व डीज़ल वर्जन की कीमत 6.8 लाख रूपए रखी गई है। इसमें के-6 वेरिएंट के फीचर्स भी दिए गए हैं। उनके अलावा इसमें निम्न फीचर्स भी मिलेंगे

  • क्रोम फिनिश वाले फ्रंट फॉग लैंप्स
  • सभी दरवाजों पर पैडल लैंप्स
  • सिल्वर फिनिश वाला बैक डोर हैंडल 
  • 12-स्पोक अलॉय व्हील
  • माइक्रो हाईब्रिड फीचर 
  • डेटाइम रनिंग एलईडी लैंप्स

केयूवी-100 के ऑप्शनल वेरिएंट (एयरबैग्स के साथ)

के-2 प्लस : इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.7 लाख रूपए व डीज़ल वर्जन की कीमत 5.5 लाख रूपए रखी गई है। 

के-4 प्लस : पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.1 लाख रूपए व डीज़ल वर्जन की कीमत 5.9 लाख रूपए रखी गई है। 

के-6 प्लस : पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.7 लाख रूपए व डीज़ल वर्जन की कीमत 6.5 लाख रूपए है।

यह भी पढ़ें : जानें ग्रैंड आई-10, स्विफ्ट और फीगो के मुकाबले में कैसी है महिन्द्रा केयूवी-100

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
pramod dalal
Jan 11, 2017, 6:20:05 PM

i am try to purchase KUV 100. which varient is suitable kindly suggest me.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience