Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिये कब लॉन्च होगी महिन्द्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक

प्रकाशित: नवंबर 16, 2018 12:49 pm । dineshमहिंद्रा ई-केयूवी100

Mahindra eKUV100

महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को अगले साल के मध्य तक भारत में उतार देगी। भारत में यह ईकेयूवी100 नाम से आएगी। महिन्द्रा कारों की रेंज में इसे ई-वेरिटो के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

Mahindra eKUV100

महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो-2018 में ईकेयूवी100 से पर्दा उठाया था। यह काफी हद तक रेग्यूलर केयूवी100 से मिलती-जुलती है, हालांकि इसके डिजायन में कुछ मामूली बदलाव भी देखे जा सकते हैं। ईकेयूवी100 में 6-स्लेट ग्रिल और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ब्लू हाइलाइटर के साथ दिए गए हैं। रेग्यूलर मॉडल की तरह इसके एयरडैम पर भी बड़ा प्लास्टिक पेनल दिया गया है। ईकेयूवी100 के फ्रंट फेंडर पर ‘+एमई' बैजिंग दी गई है। टेलगेट पर ग्रे लाइनिंग दी गई है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाती है। केबिन का लेआउट भी रेग्यूलर केयूवी100 से मिलता-जुलता होगा।

Mahindra eKUV100

कंपनी ने पावर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी अभी तक साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में यह ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किए गए मॉडल से मिलती-जुलती हो सकती है। ऑटो एक्सपो में पेश की गई ईकेयूवी100 में ई-वेरिटो वाला पावर सिस्टम दिया गया था। ई-वेरिटो में 3-फेज एसी इंडक्शन 31 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती है। सिंगल चार्ज में यह करीब 140 किमी का सफर तय कर सकती है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर इसकी बैटरी एक घंटा में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

ईकेयूवी100 के अलावा महिन्द्रा जल्द ही एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लाने वाली है। यह कंपनी की जल्द लॉन्च होने वाली एस201 (कोडनेम) पर बेस होगी। एस201 इलेक्ट्रिक को 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढें :

Share via

महिंद्रा ई-केयूवी100 पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत