जानिये कब लॉन्च होगी महिन्द्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक
महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को अगले साल के मध्य तक भारत में उतार देगी। भारत में यह ईकेयूवी100 नाम से आएगी। महिन्द्रा कारों की रेंज में इसे ई-वेरिटो के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो-2018 में ईकेयूवी100 से पर्दा उठाया था। यह काफी हद तक रेग्यूलर केयूवी100 से मिलती-जुलती है, हालांकि इसके डिजायन में कुछ मामूली बदलाव भी देखे जा सकते हैं। ईकेयूवी100 में 6-स्लेट ग्रिल और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ब्लू हाइलाइटर के साथ दिए गए हैं। रेग्यूलर मॉडल की तरह इसके एयरडैम पर भी बड़ा प्लास्टिक पेनल दिया गया है। ईकेयूवी100 के फ्रंट फेंडर पर ‘+एमई' बैजिंग दी गई है। टेलगेट पर ग्रे लाइनिंग दी गई है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाती है। केबिन का लेआउट भी रेग्यूलर केयूवी100 से मिलता-जुलता होगा।
कंपनी ने पावर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी अभी तक साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में यह ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किए गए मॉडल से मिलती-जुलती हो सकती है। ऑटो एक्सपो में पेश की गई ईकेयूवी100 में ई-वेरिटो वाला पावर सिस्टम दिया गया था। ई-वेरिटो में 3-फेज एसी इंडक्शन 31 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती है। सिंगल चार्ज में यह करीब 140 किमी का सफर तय कर सकती है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर इसकी बैटरी एक घंटा में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
ईकेयूवी100 के अलावा महिन्द्रा जल्द ही एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लाने वाली है। यह कंपनी की जल्द लॉन्च होने वाली एस201 (कोडनेम) पर बेस होगी। एस201 इलेक्ट्रिक को 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढें :