• English
  • Login / Register

महिन्द्रा इम्पीरियो पिकअप लाॅन्च, कीमत 6.25 लाख रूपए

प्रकाशित: जनवरी 06, 2016 04:36 pm । manish

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा ने आज अपने प्रीमियम पिकअप ट्रक इम्पीरियो को लाॅन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 6.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, थाने) रखी गई है। इसे महिन्द्रा जीनियो के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जीनियो एक पिकअप ट्रक है, जिसे महिन्द्रा की एमपीवी जायलो के प्लेटफार्म पर बनाया गया था।

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। इसके फ्रंट में ब्लैक ग्रिल दी गई है, जिसके ऊपर सिल्वर के दांत जैसे निषान बने हुए है। बोनट को फ्लेयर्ड आर्च से जोड़ा गया है जिस पर महिन्द्रा का लोगो लगा हुआ है। गोल फोग, रेप्ड-राउण्ड हैडलाइट व साफ तौर पर दिखाई देने वाले व्हील आर्च इसका लुक और निखारते हैं। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस शानदार है जो 211एमएम रखा गया है, वहीं इसका वजन 1240 किलोग्राम है।

इंटीरियर पर नजर डालें तो इसे जीनियो/जायलो जैसा लुक दिया गया है। यह सिंगल केब व डबल केब दोनों आॅप्षन में उपलब्ध है। इम्पीरियो के टाॅप वेरिएंट को पावर विंडो, दो ड्राइवर मोड (ईको व पावर), एसी, टू-डीन म्यूजिक सिस्टम, टेमेमेटिक कम्पेटिबिलिटी, इंजन इमोब्लाइज़र, बकेट सीट व कीलैस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है।

महिन्द्रा इम्पीरियो में 2.5-लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जो जीनियो की तरह 75बीएचपी की पावर व 220एनएम की टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं। इस पिकअप की टाॅप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है। इतना ही नहीं, इम्पीरियो 13.55 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देने में भी सक्षम है।

यह भी पढ़ें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience