Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा भारत में 'एक्सयूवी400' नाम से उतार सकती है एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन

संशोधित: जून 10, 2022 12:36 pm | स्तुति | महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

पेट्रोल/डीजल वाले व्हीकल्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अभी ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए हैं, इनमें केवल इतना ही अंतर है कि इलेक्ट्रिक कारों को 'ईवी' नाम की बैजिंग मिलती है। महिंद्रा अब जल्द अपकमिंग आईसीई बेस्ड ईवी को नया नाम देने वाली है। यह अपकमिंग ईवी कार एक्सयूवी300 पर बेस्ड होगी, लेकिन भारतीय बाजार में इस गाड़ी को एक्सयूवी400 नाम दिया जा सकता है।

इसे अलग नाम क्यों दिया गया है?

महिंद्रा ने कन्फर्म किया है कि एक्सयूवी300 (सब-4 मीटर) के मुकाबले इस अपकमिंग ईवी कार की लंबाई 4.2 मीटर होगी। हालांकि, साइज़ में बदलाव के बाद भी इसकी प्राइसिंग बिलकुल प्रभावित नहीं होगी क्योंकि ईवी कारों पर कोई सब-4 मीटर इन्सेंटिव नहीं मिलता है। रियर साइड पर इसमें यूनीक स्टाइल देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि एक्सयूवी300 सैंगयोंग टिवोली का एक छोटा वर्जन है।

यह बदलाव इस नई ईवी कार को मौजूदा मॉडल के इलेक्ट्रिक वेरिएंट (ईएक्सयूवी300 या एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक नाम से पॉपुलर) के तौर पर नहीं बल्कि खुद के नाम से एक यूनीक मॉडल के तौर पर पोज़िशन करने में मदद करेंगे।

एक्सयूवी400 नाम को महिंद्रा ने अप्रैल 2021 में ट्रेडमार्क करवाया था। यह नाम महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को दिया जा सकता है। इस ईवी कार के पावरट्रेन ऑप्शंस की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि यह गाड़ी टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की तरह ही सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज देने में सक्षम होगी।

भारत में महिंद्रा की इस लॉन्ग रेंज ईवी को 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और एमजी की अपकमिंग ईवी से होगा।

यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी3 Vs टाटा टियागो Vs मारुति वैगन आर Vs इग्निस Vs सेलेरियो : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 656 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत