महिंद्रा बीई 6 पैक वन अबव वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 15, 2025 10:41 am । सोनू । महिंद्रा बीई 6
- 329 Views
- Write a कमेंट
बेस मॉडल की तुलना में इससे ऊपर वाले पैक वन अबव वेरिएंट में बड़े अलॉय व्हील, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं
हाल ही में महिंद्रा बीई 6 के सभी वेरिएंट की फीचर लिस्ट से पर्दा उठा है, और इस इलेक्ट्रिक कार के दो नए वेरिएंट: पैक वन अबव व पैक थ्री सिलेक्ट पेश किए गए हैं। इनमें से पैक वन अबव वेरिएंट को बेस मॉडल के ऊपर पोजिशन किया गया है, और इसमें ये फीचर दिए गए हैं:
महिंद्रा बीई 6 पैक वन अबव: फीचर
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
ऊपर दिखाई दे रही टेबल के अनुसार बीई 6 पैक वन अबव वेरिएंट में दो 12.3-इंच डिस्प्ले, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी, और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसमें 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट, 7 एयरबैग, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर का अभाव है, जो इसके टॉप मॉडल्स में दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 पैक वन vs हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट: 19 लाख रुपये में कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?
महिंद्रा बीई 6 पैक वन अबव: बैटरी पैक, मोटर और रेंज
बीई 6 पैक वन अबव में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसके पीछे वाले एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
पावर |
231 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज |
557 किलोमीटर |
ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
महिंद्रा बीई 6 में बड़ा 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, लेकिन यह केवल टॉप मॉडल पैक थ्री में दिया गया है।
महिंद्रा बीई 6 पैक वन अबव: प्राइस और कंपेरिजन
महिन्द्रा बीई 6 पैक वन अबव वेरिएंट की कीमत 20.50 लाख रुपये है। वहीं अन्य वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है। महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस