महिन्द्रा लाई फ्री सर्विस कैंप
प्रकाशित: फरवरी 21, 2018 11:30 am । dhruv attri
- 21 Views
- Write a कमेंट
अगर आपके पास महिन्द्रा की कार है तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। महिन्द्रा ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस कैंप शुरू किया है। इस कैंप में 75 बिंदुओं तक गाड़ियों की फ्री जांच की जाएगी। यह सर्विस कैंप 19 फरवरी को शुरू हुआ था जो 27 फरवरी 2018 तक चलेगा। इस सर्विस कैंप का फायदा आप अपने नजदीकी महिन्द्रा डीलरशिप पर जाकर लेकर सकते हैं।
फ्री-चेकअप पॉइंट के अलावा कंपनी इस सर्विस कैंप में स्पेयर पार्ट्स, लैबर चार्ज और मैक्सीकेयर प्रोटेक्शन प्रोग्राम में भी आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो कंपनी के वर्कशॉप पर जाकर या फिर कंपनी के टॉल-फ्री नंबर पर कॉल करके या फिर महिन्द्रा के एप/वेबसाइट से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
महिन्द्रा ने यह सर्विस कैंप बिक्री के बाद बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से शुरू किया है। ऐसे सर्विस कैंप महिन्द्रा समय-समय पर लाती रहती है। इस सर्विस कैंप में महिन्द्रा की सभी कारों केयूवी100, वेरिटो, वेरिटो वाइब, बोलेरो, टीयूवी300, स्कॉर्पियो, जायलो, थार, नूवोस्पोर्ट और एक्सयूवी500 का फ्री चेकअप करवा सकते हैं।
यह भी पढें : इलेक्ट्रिक कारों के डेवलपमेंट पर महिन्द्रा करेगी 500 करोड़ रूपए का निवेश