महिंद्रा और जियो-बीपी में हुआ करार, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए मिलकर करेंगे ये काम
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2021 05:43 pm । सोनू
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी स्पेपिंग और चार्जिंग सोल्यूशन को बेहतर किया जाएगा।
- मौजूदा जियो-बीपी पॉइंट्स के अलावा अन्य कई लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किए जाएंगे।
- महिंद्रा 2026 तक लाएगी चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां जिनमें से दो पूरी तरह से नए मॉडल होंगे।
महिंद्रा और रिलायंस बीपी मॉबिलिटी लिमिटेड (जियो-बीपी नाम से ऑपरेट) के बीच एक एमओयू साइन हुआ है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलपमेंट की संभावनाओं को तलाशेंगी और ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करेंगी।
इस एमओयू के तहत दोनों कंपनियों का उद्देश्य जियो-बीपी के जरिए महिंद्रा की थ्री और फोर व्हीलर गाड़ियों व छोटे कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सोल्यूशन डेवलप करना है। इसके अलावा इस पार्टनरशिप के तहत ईवी मैन्युफैक्चरिंग की संभावनाओं और कम-कार्बन उत्सर्जन के समाधान भी तलाशे जाएंगे।
इस समझौते के तहत चार्जिंग स्टेशन को बढ़ाने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही जियो-बीपी के मौजूदा स्टेशन के अलवा दूसरी लोकेशन पर भी स्वेपेबल बैटरी सोल्यूशन को बढ़ाया जाएगा। महिंद्रा मामूली फीस के साथ बैटरी-स्पेपिंग सोल्यूशन पर फोकस कर सकती है। यह सर्विस लाइट कमर्शियल ईवी के लिए तो सही रहेगी लेकिन इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर पर यह सेवा नहीं मिलेगी क्योंकि इनमें बैटरी को स्ट्रक्चर पर फिट किया जाता है।
जियो-बीपी ने हाल ही में महाराष्ट्र में अपनी पहली फेसिलिटी शुरू की है, जहां ग्राहकों को कई फ्यूल चॉइस और ईवी चार्जिंग सोल्यूशन मिलते हैं। महिंद्रा की योजना 2026 तक नौ मॉडल्स लॉन्च करने की है। इनमें दो एक्सयूवी300 और केयूवी100 एनएक्सटी के इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जर तैयार करेगी ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया