• English
  • Login / Register

कल जीप की इस मेड-इन-इंडिया एसयूवी से उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अप्रैल 11, 2017 01:42 pm । akasजीप कंपास 2017-2021

  • 16 Views
  • Write a कमेंट

अमेरिकी एसयूवी मेकर जीप की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपास का भारत में सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है। फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) बुधवार यानी 12 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, संभावना है कि इस में कंपनी भारत में बनी कंपास की जानकारियों से पर्दा उठा सकती है। कंपास एसयूवी को कंपनी पहले ही वेबसाइट पर ‘कमिंग सून’ टैगलाइन के साथ लिस्ट कर चुकी है, और अब कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी इसका वीडियो पोस्ट किया जा चुका है।

कंपास, जीप ब्रांड की पहली एसयूवी होगी जो भारत में तैयार होगी, इसका प्रोडक्शन फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) के रंजनगांव स्थित प्लांट में होगा। भारत के अलावा इसे चीन, ब्राजील और मैक्सिको में भी तैयार किया जाएगा, कंपनी की योजना कंपास को 100 से भी ज्यादा देशों में बेचने की है। भारत में यह राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन में आएगी।

कंपास के इंटरनेशनल मॉडल से पिछले साल सितम्बर महीने में पर्दा उठा था, फिलहाल यह कुछ देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। संभावना है कि भारत में इसे जून 2017 में लॉन्च किया जा सकता है, इसकी कीमत 18 लाख से 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जीप कंपास में 17 इंजनों का विकल्प रखा गया है, भारत में इसे 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0 लीटर मल्टीजे़ट डीज़ल इंजन में उतारा जा सकता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा और 6-स्पीड और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आ सकता है।

जीप कम्पास में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, बाय जेनन हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, लैदर अपहोल्स्ट्री, मल्टीपल एयरबैग और बीट्स ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर भी आ सकते हैं।

भारत में जीप ने पिछले साल ग्रैंड चेरोकी, रैंग्लर अनलिमिटेड और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी के साथ कदम रखा था। इन तीनों एसयूवी को यहां इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है और इन में सबसे अफोर्डेबल कार की कीमत भी सड़क पर आते-आते 70 लाख रूपए पार कर जाती है। कंपास, भारत में जीप की सबसे अफोर्डेबल पेशकश होगी, इसका मुकाबला होंडा सीआर-वी, हुंडई ट्यूसॉन और फॉक्सवेगन की जल्द आने वाली टिग्वॉन एसयूवी से होगा।

was this article helpful ?

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience