बेंटले बेंटेएगा वी8 लॉन्च, कीमत 3.78 करोड़ रूपए
प्रकाशित: जून 08, 2018 11:48 am । dinesh । बेंटले बेंटायगा 2015-2021
- 30 Views
- Write a कमेंट
बेंटले ने बेंटेएगा एसयूवी का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे बेंटेले बेंटेएगा वी8 नाम से उतारा गया है। इस में रेग्यलर बेंटेएगा के मुकाबले कम पावरफुल इंजन लगा है। इसकी कीमत 3.78 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है।
बेंटले बेंटेएगा वी8 में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 550 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है। इस में बेंटेएगा डब्ल्यू12 के मुकाबले 58 पीएस की कम पावर और 200 एनएम का कम टॉर्क मिलता है। डब्ल्यू12 की तरह वी8 में भी 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। कंपनी का दावा है कि 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.4 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है। बेंटेएगा डब्ल्यू 12 की टॉप स्पीड 301 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.1 सेकंड का समय लगता है।
इंजन के अलावा इसकी फीचर लिस्ट में भी कुछ नए बदलाव देखे जा सकते हैं। बेंटेएगा वी8 में कार्बन-सेरेमिक ब्रेक्स का विकल्प रखा गया है, बेंटेएगा डब्ल्यू12 में इस फीचर का अभाव है। कंपनी का दावा है कि यह नया और सबसे पावरफुल ब्रेकिंग सिस्टम है। बेंटले बेंटेएगा में आगे की तरफ 440 एमएम डिस्क के साथ 10 पिस्टन क्लिपर्स दी गई है, वहीं पीछे की तरफ 370 एमएम डिस्क ब्रेक लगे हैं। बेंटले बेंटेएगा में 21 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं 20 और 22 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शनल रखा गया है।
बेंटेएगा वी8 का डिजायन रेग्यूलर बेंटेएगा से मिलता-जुलता है। वी8 की फ्रंट ग्रिल और विंडो के चारों ओर ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, जबकि डब्ल्यू12 में यहां क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है।
यह भी पढें : बेंटले बेंटेएगा हाइब्रिड से उठा पर्दा