कल लॉन्च होगी टाटा नेक्सन
प्रकाशित: सितंबर 20, 2017 01:46 pm । cardekho
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन गुरूवार यानी 21 सितंबर को लॉन्च होगी। आकर्षक डिजायन और अच्छे फीचर की वजह से यह लंबे समय से चर्चाओं में हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि एसयूवी सेगमेंट में यह कंपनी को अच्छी पहचान और बिक्री के अच्छे आंकड़े दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
वेरिएंट और फीचर
टाटा नेक्सन चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस में मिलेगी। इस में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प आने वाले समय में दिया जा सकता है।
![]() |
![]() |
पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नेक्सन में ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। फॉग लैंप्स, बेल्टलाइन और टेलगेट पर व्हाइट कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, प्रोजेक्टर हैडलाइटें, फ्रंट आर्मरेस्ट, हारमन का कनेक्टनेक्स्ट 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन
संभावित कीमत और मुकाबला
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन का मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह डब्ल्यूआर-वी और आई20 एक्टिव को भी टक्कर दे सकती है। मुकाबले में मौजूद कारों की कीमत करीब 6.69 लाख से शुरू होती है और 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास जाती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा नेक्सन की कीमत 6.49 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।
यह भी पढें :