• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी टाटा नेक्सन

प्रकाशित: सितंबर 20, 2017 01:46 pm । cardekhoटाटा नेक्सन 2017-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन गुरूवार यानी 21 सितंबर को लॉन्च होगी। आकर्षक डिजायन और अच्छे फीचर की वजह से यह लंबे समय से चर्चाओं में हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि एसयूवी सेगमेंट में यह कंपनी को अच्छी पहचान और बिक्री के अच्छे आंकड़े दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।

वेरिएंट और फीचर

टाटा नेक्सन चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस में मिलेगी। इस में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प आने वाले समय में दिया जा सकता है।

Tata Nexon Tata Nexon

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नेक्सन में ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। फॉग लैंप्स, बेल्टलाइन और टेलगेट पर व्हाइट कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा, प्रोजेक्टर हैडलाइटें, फ्रंट आर्मरेस्ट, हारमन का कनेक्टनेक्स्ट 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन

Nexon vs Brezza vs EcoSport

Nexon vs Brezza vs EcoSport

Nexon vs Brezza vs EcoSport

संभावित कीमत और मुकाबला

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन का मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह डब्ल्यूआर-वी और आई20 एक्टिव को भी टक्कर दे सकती है। मुकाबले में मौजूद कारों की कीमत करीब 6.69 लाख से शुरू होती है और 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास जाती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा नेक्सन की कीमत 6.49 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience