कल लॉन्च होगी मर्सिडीज़ जीएलसी 43 4मैटिक कूपे
प्रकाशित: जुलाई 20, 2017 12:00 pm । rachit shad
- 13 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-एएमजी जीएलसी का पावरफुल वेरिएंट 43 4मैटिक कूपे शुक्रवार यानी 21 जुलाई को लॉन्च होगा। इसका मुकाबला ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से होगा। इसकी कीमत 80 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
43 4मैटिक कूपे में मौजूदा मॉडल वाला 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा, इसकी पावर 367 पीएस और टॉर्क 520 एनएम होगा। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.9 सेकंड का समय लगेगा। जीएलई की तुलना में यह 0.8 सेकंड तेज होगी। जीएलसी 43 4मैटिक कूपे में ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस और इंडिविजुअल ड्राइविंग मोड मिलेंगे।
यह भी पढें : मर्सिडीज़ एएमजी जी63 'एडिशन 463' लॉन्च, कीमत 2.17 करोड़ रूपए