कल लॉन्च होगी नई मर्सिडीज़ ई-क्लास
संशोधित: फरवरी 27, 2017 02:42 pm | raunak | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ की नई ई-क्लास को भारत में कल यानी मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज़ ने पांचवी जनरेशन की ई-क्लास को पिछले साल चीन में हुए ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया था। यह पुरानी ई-क्लास से 186 एमएम ज्यादा लंबी है, वहीं इसका व्हीलबेस पहले के मुकाबले 205 एमएम ज्यादा है। इस वजह से नई ई-क्लास के केबिन में पीछे वाले पैसेंजर को ज्यादा जगह मिलेगी। यह अभी तक सिर्फ चीन में ही उपलब्ध थी।
नई ई-क्लास में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 184 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 3.0 लीटर का वी6 इंजन मिलेगा, यह 285 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा। मौजूदा ई-क्लास में 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि नई ई-क्लास में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आएगा। इस वजह से इसकी ड्राइविंग पहले से ज्यादा स्मूद होगी और इसका माइलेज भी पहले से बेहतर होगा।
नई ई-क्लास का मुकाबला ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, जगुआर एक्सएफ और वोल्वो एस90 से होगा। कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। मुकाबले में मौजूद कारों की शुरूआती कीमत 50 लाख रूपए के आसपास है, जबकि नई ई-क्लास की शुरूआती कीमत 60 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
यह भी पढें :