लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी की बुकिंग हुई शुरू
लैंड रोवर ने हाल ही में नई रेंज रोवर को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसके फुली फीचर लोडेड एसवी वेरिएंट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह एक हैंडीक्राफ्ट मॉडल है जिसे लैंड रोवर के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन द्वारा हाथों से कस्टमाइज्ड किया गया है।
रेंज रोवर एसवी में कुछ एक्सक्लूसिव डिजाइन डिटेल्स मिलेगी जिनमें फाइव बार ग्रिल और फ्रंट बंपर पर फाइव ब्लेड शामिल हैं। इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ सेरेमिक एसवी राउंडेल और एसवीओ द्वारा तैयार नया बैज दिया गया है। राइडिंग के लिए इस वेरिएंट में 23 इंच फोर्गड डायमंड टर्न्ड डार्क ग्रे ग्लोस अलॉय व्हील दिए गए हैं। एसवी वेरिएंट के साथ ग्राहकों को अतिरिक्त 14 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिलेंगे।
एसवी के इंटीरियर में वुड वेनर्स और गियर शिफ्टर्स, टेरेन रिस्पॉन्स व वॉल्यूम कंट्रोल्स के लिए सेरेमिक कंपोनेंट दिए गए हैं। रियर एंटरटेनमेंट पैक के लिए इसमें दो 13.1 इंच की स्क्रीन फ्रंट सीट के पीछे फिट गई है। इसमें मोनोटोन सेमी-एनिलाइन लैदर इंटीरियर और वेरिएंट स्पेसिफिक इंबोर्डरी पेटर्न स्टैंडर्ड दिया गया है।
यह वेरिएंट स्टैंडर्ड और लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वर्जन में उपलब्ध है, लेकिन इसमें थ्री-रो सीट का ऑप्शन नहीं दिया गया है। एलडब्ल्यूबी में एक फोर सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी रखा गया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक टेबल और इंटीग्रेटेड रेफ्रिजरेटर भी दिया गया है।
रेंज रोवर एसवी में कंपनी दो स्पेशली कर्टेड डिजाइन थीमः एसवी सेरेनिटी और एसवी इंटरेपिड की चॉइस भी दे रही है। इन दोनों थीम को ग्राहक चुनिंदा एक्सटीरियर और इंटीरियर ऑप्शन में ले सकते हैं।
यह इसका टॉप मॉडल है जिसमें दो इंजन ऑप्शनः 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो (530पीएस/750एनएम) और 3.0 लीटर डीजल (351पीएस/700एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें ऑल-व्हील स्टीयरिंग, ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और एयर सस्पेंशन जैसे फीचर भी मिलते हैं।
रेंज रोवर एसवी की प्राइस 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट इसका कंपेरिजन मर्सिडीज मेबैक जीएलएस, लेक्सस एलएक्स और बेंटले बेंटेएगा से रहेगा।