नई लैंड रोवर डिस्कवरी की कीमत से उठा पर्दा
प्रकाशित: अगस्त 09, 2017 01:33 pm । rachit shad । लैंड रोवर डिस्कवरी
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
लैंड रोवर ने नई डिस्कवरी की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। इसकी कीमत 68.05 लाख रूपए से शुरू होकर 1.03 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाएगी। इसकी बिक्री नवंबर महीने में शुरू होगी। कंपनी के अनुसार नई डिस्कवरी 10 वेरिएंट में आएगी। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू7, वोल्वो एक्ससी90 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा।
नई डिस्कवरी के वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम)
पेट्रोल
- 3.0 लीटर एस: 68.05 लाख रूपए
- 3.0 लीटर एसई: 71.15 लाख रूपए
- 3.0 लीटर एचएसई: 74.23 लाख रूपए
- 3.0 लीटर एचएसई लग्ज़री: 78.91 लाख रूपए
- 3.0 लीटर फर्स्ट एडिशन: 84.43 लाख रूपए
डीज़ल
- 3.0 लीटर एस: 78.37 लाख रूपए
- 3.0 लीटर एसई: 85.30 लाख रूपए
- 3.0 लीटर एचएसई: 89.54 लाख रूपए
- 3.0 लीटर एचएसई लग्ज़री: 95.47 लाख रूपए
- 3.0 लीटर फर्स्ट एडिशन: 1.03 करोड़ रूपए
अगर आप भी नई लैंड रोवर डिस्कवरी को खरीदने की विचार बना रहे हैं तो इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑथोराइज्ड डीलरशिप के जरिये बुक करा सकते हैं। इसकी बुकिंग राशि 2 लाख रूपए से 5 लाख रूपए के बीच है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई डिस्कवरी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर एसआई6 इंजन आएगा, जो 340 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 258 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेंगे।
नई लैंड रोवर डिस्कवरी के केवल फर्स्ट एडिशन वेरिएंट में 7-सीटर लेआउट स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि बाकी वेरिएंट में 5-सीटर लेआउट स्टैंडर्ड आएगा। फीचर्स की बात करें तो बाहर की तरफ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग विंडस्क्रीन वाइपर, एलईडी हैडलैंप्स के साथ ऑटो हाई बीम असिस्ट और 21 इंच के 10-स्पॉक अलॉय व्हील मिलेंगे। केबिन में 14-स्पीकर्स वाला मैरिडियन का साउंड सिस्टम, हैड्स-अप डिस्प्ले, 8.0 इंच रियर सीट इंटरटेंमेंट सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हीटेड सीटें आएंगी।
- Renew Land Rover Discovery Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful