Login or Register for best CarDekho experience
Login

लैंड रोवर डिस्कवरी फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 88.06 लाख रुपए

संशोधित: जुलाई 15, 2021 02:15 pm | स्तुति | लैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021

लैंड रोवर ने फेसलिफ्टेड डिस्कवरी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 88.06 लाख रुपए से शुरू होकर 1.2 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह एसयूवी कार थ्री-रो कॉन्फ़िगरेशन और दो वेरिएंट्स डिस्कवरी और डिस्कवरी आर-डायनामिक के साथ आती है। इन वेरिएंट्स के साथ एस, एसई, एचएसई सब वेरिएंट्स भी मिलते हैं।

यहां देखें इनकी वेरिएंट वाइज़ कीमतें :-

पेट्रोल

डीजल

2.0-लीटर - 88.06 लाख रुपए

3.0-लीटर एस - 1.11 करोड़ रुपए

2.0-लीटर एस - 91.05 लाख रुपए

3.0- लीटर एसई - 1.13 करोड़ रुपए

2.0 लीटर एसई - 92.88 लाख रुपए

3.0- लीटर एचएसई - 1.16 करोड़ रुपए

2.0-लीटर एचएसई - 96.48 लाख रुपए

3.0-लीटर आर-डायनामिक एस - 1.14 करोड़ रुपए

2.0-लीटर आर-डायनामिक एस - 93.81 लाख रुपए

3.0- लीटर आर-डायनामिक एसई - 1.17 करोड़ रुपए

2.0- लीटर आर-डायनामिक एसई - 95.64 लाख रुपए

3.0-लीटर आर-डायनामिक एचएसई - 1.20 करोड़ रुपए

2.0 लीटर आर-डायनामिक एचएसई - 97.87 लाख रुपए

3.0-लीटर एस - 93.85 लाख रुपए

3.0- लीटर एसई - 95.68 लाख रुपए

3.0- लीटर एचएसई - 99.28 लाख रुपए

3.0-लीटर आर-डायनमिक एस - 96.61 लाख रुपए

3.0-लीटर आर-डायनामिक एसई - 98.44 लाख रुपए

फेसलिफ्टेड डिस्कवरी में तीन इंजन ऑप्शंस 2-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (300 पीएस/400एनएम), 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (360 पीएस/500एनएम) और 3-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन (300 पीएस/650 एनएम) दिए गए हैं। इन तीनों इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके दोनों 3-लीटर इंजन इनलाइन कॉन्फ़िगरेशन के साथ आते हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

इसकी डिज़ाइन पुराने मॉडल से मिलती जुलती ही है। लेकिन, लैंड रोवर ने फेसलिफ्टेड डिस्कवरी के फ्रंट लुक को जरूर अपडेट किया है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट्स, नए स्टाइल की ग्रिल और बंपर दिए गए हैं। रियर साइड पर इसमें सिमेट्रिकल लुक मिलता है, वहीं इसके बंपर और टेललैंप्स पर नई डिज़ाइन दी गई है। इसके टेललैंप्स को ब्लैक एप्लीक से कनेक्ट किया गया है।

इसके इंटीरियर की डिज़ाइन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, इसमें हुए नए एडिशन के चलते इसके केबिन को फ्रेश लुक मिलता है। इस गाड़ी में नया 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो जगुआर लैंड रोवर के लेटेस्ट पीवी प्रो इंफोटेनमेंट का हिस्सा है। इसे कंपनी के दूसरे मॉडल्स में भी दिया गया है। यह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो ओवर द एयर अपडेट्स देने में सक्षम है। इसमें एसी कंट्रोल्स के लिए इंटीग्रेटेड डायल्स दिए गए हैं। इसे कई सारे फंक्शन्स को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके गियर नॉब अब कन्वेंशनल गियर लीवर की तरह लगते हैं। इस गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील की डिज़ाइन में भी बदलाव हुए हैं।

कंपनी ने डिस्कवरी में नया एयर प्यूरीफायर पीएम 2.5 भी दिया है। कंपनी का कहना है कि इसकी रियर सीटों की बोलस्टरिंग में भी बदलाव हुआ है और अब यह ज्यादा लेटरल सपोर्ट, अंडर-थाई सपोर्ट भी देती है।

फेसलिफ्टेड डिस्कवरी में नए इंटेलिजेंट ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें अपडेटेड टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम टेरेन रिस्पांस 2 दिया गया है।

सेगमेंट में डिस्कवरी फेसलिफ्ट का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज़ बेंज जीएलई और वॉल्वो एक्ससी90 से है।

यह भी पढ़ें : किआ कार्निवल हाई लिमोजिन 4-सीटर वेरिएंट हुआ लॉन्च,काफी लग्जरी फीचर्स से है लैस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 798 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

लैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on लैंड रोवर डिस्कवरी 2017-2021

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत