• English
  • Login / Register

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई प्लग-इन हाइब्रिड परफॉर्मेंस एसयूवी लॉन्च, कीमत 4.57 करोड़ रुपये

संशोधित: अगस्त 09, 2024 02:40 pm | सोनू | लैम्बॉर्गिनी यूरूस

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

यूरूस एसई में 4-लीटर वी8 टर्बो-पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 800 पीएस है, और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.4 सेकंड लगते हैं

Lamborghini Urus SE

  • यूरूस एसई में नया हुड, नई एलईडी डीआरएल, और नया फ्रंट व रियर बंपर दिया गया है।

  • केबिन में रेव्यूल्टो इंस्पायर्ड डैशबोर्ड के साथ चारों तरफ ऑरेंज इनसर्ट दिए गए हैं।

  • इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वेंटिलेटेड व पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, रियर-व्यू कैमरा, और ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 4.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इस प्लग-इन हाइब्रिड परफॉर्मेंस एसयूवी को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, रेव्यूल्टो इंस्पायर्ड केबिन, और 4-लीटर वी8 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 25.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में पेश किया गया है। प्लग-इन हाइब्रिड कार होने के चलते यूरूस एसई प्योर ईवी मोड में 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। यहां देखिए यूरूस एसई में क्या कुछ खास मिलता हैः

डिजाइन अपडेट

पहली नजर में यूरूस एसई काफी हद तक यूरूस एस जैसी दिखाई देती है, हालांकि यूरूस के दूसरे वेरिएंट्स से अलग दिखाने के लिए इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। इसके बोनट को अपडेट किया गया है और इसमें यूरूस एस और यूरूस परफॉर्मेंस की तरह एयर स्कूप नहीं दिया गया है। इसके अलावा यूरूस एसई में सिग्नचेर वाई-शेप डीआरएल की जगह सी-शेप एलईडी डीआरएल दी गई है। इसकी ग्रिल और फ्रंट बंपर पर भी कुछ अपडेट किए गए हैं।

साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील को छोड़कर और कोई बदलाव नजर नहीं आए हैं। इसमें 21 इंच से 23 इंच के व्हील का ऑप्शन दिया गया है। पीछे की तरफ यूरूस एसई में नया बंपर और डिफ्यूजर दिया गया है, लेकिन इसमें दूसरे यूरूस वेरिएंट्स की तरह वाई शेप एलईडी टेल लाइट को बरकरार रखा गया है। टेल लाइट के नीचे इसमें लैम्बॉर्गिनी गेलेरियो इंस्पायर्ड हेक्सागोन मैश पेटर्न दिया गया है।

रेव्यूल्टो इंस्पायर्ड केबिन

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई का केबिन अपडेट रेव्यूल्टो से इंस्पायर्ड है, जिसमें डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डोर पेडल, और सीट पर ऑरेंज इनसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा एसी वेंट्स का डिजाइन पहले जैसा ही है, जबकि यूरूस एसई के केबिन में अब बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। दूसरी लैम्बॉर्गिनी की तरह यूरूस एसई भी कई केबिन थीम और कस्टमाइजेशन ऑप्शन में उपलब्ध है।

यूरूस एसई में 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन

लैम्बॉर्गिनी की प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी में 4-लीटर वी8 टर्बो इंजन के साथ 25.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

इंजन

4-लीटर वी8 टर्बो-पेट्रोल + 25.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक

इंजन पावर/टॉर्क

620 पीएस/800 एनएम

इलेक्ट्रिक मोटर पावर

192 पीएस/ 483 एनएम

संयुक्त पावर/टॉर्क

800 पीएस/950 एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड ऑटोमैटिक (एटी)

ड्राइव टाइप

ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी)

एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटे)

3.4 सेकंड

टॉप स्पीड

312 किलोमीटर प्रति घंटे

यूरूस एसईवी में प्योर इलेक्ट्रिक ड्राइविंग मोड भी दिया गया है जिसमें यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर 60 किलोमीटर की रेंज देती है। इस प्लग-इन हाइब्रिड परफॉर्मेंस एसयूवी में 6 ड्राइविंग मोडः स्ट्राडा, स्पोर्ट, कोर्सा, साबिया, टेरा, और नेवा दिए गए हैं।

कंपेरिजन

भारत में लैम्बॉर्गिनी यूरूस एसई के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।

यह भी देखेंः लैम्बॉर्गिनी यूरूस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

लैम्बॉर्गिनी यूरूस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience