लैम्बॉर्गिनी की यूरूस एसयूवी से जुड़ी नई जानकारियां आई सामने
संशोधित: मई 16, 2017 05:24 pm | rachit shad | लैम्बॉर्गिनी यूरूस
- 19 Views
- Write a कमेंट
इटली की मशहूर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी जल्द ही यूरूस नाम से एसयूवी लेकर आने वाली है, इस एसयूवी से जुड़ी कुछ नई जानकारियां कंपनी के सीईओ ने साझा की हैं।
लैम्बॉर्गिनी यूरूस को मॉर्डन डिजायन और ग्राहकों की पसंद के मुताबिक तैयार किया गया है, शुरु मे लैम्बॉर्गिनी यूरूस में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन मिलेगा, जो 650 पीएस की पावर देगा। कंपनी इसका हाइब्रिड अवतार भी लेकर आएगी। लैम्बॉर्गिनी ने साल 2018 तक यूरूस की 1000 यूनिट तैयार करने का लक्ष्य रखा है, साल 2019 से हर साल इसकी 3500 यूनिट तैयार की जाएंगी, मांग के हिसाब से प्रोडक्शन में उतार-चढ़ाव भी हो सकते हैं। इसका प्रोडक्शन इसी साल शुरू होगा। यूरोप में इसे अगले साल की दूसरी तिमाही और अमेरिका में अगले साल की तीसरी तिमाही में उतारा जाएगा।
लैम्बॉर्गिनी ने यूरूस का कॉन्सेप्ट साल 2012 में दिखाया था। इसे कंपनी के इटली स्थित इकलौते प्लांट में तैयार किया जाएगा, यहीं एवेंटाडोर औऱ हुराकेन स्पोर्ट्स कारें भी बनाई जाती हैं। भारतीय कार बाजार में भी लैम्बॉर्गिनी की बड़ी फैन-फॉलोइंग और अच्छी डिमांड है, ऐसे में इसे भारत में भी उतारा जा सकता है।
यह कंपनी की दूसरी एसयूवी है, पहली एसयूवी एलएम002 थी, यह एसयूवी साल 1986 में आई थी, कम मांग के चलते सन् 1993 में इसे बंद कर दिया गया। इसके बाद लैम्बॉर्गिनी ने कभी भी कोई एसयूवी नहीं बनाई।