• English
  • Login / Register

लैम्बॉर्गिनी हुराकेन ईवीओ आरडब्ल्यूडी स्पाइडर हुई लॉन्च, कीमत 3.54 करोड़ रुपये

प्रकाशित: जून 08, 2021 01:22 pm । सोनूलैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

लैंम्बॉर्गिनी ने हुराकेन ईवीओ आरडब्ल्यूडी स्पाइडर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3.54 करोड रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह हुराकेन का कन्वर्टिबल वेरिएंट है, जिसकी रूफ को 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक इलेक्ट्रिकली ऑपरेट किया जा सकता है। इसके एडब्ल्यूडी स्पाइडर वेरिएंट की कीमत 4.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है जो इससे ज्यादा पावरफुल है।

हुंराकेन ईवीओ आरडब्ल्यूडी स्पाइडर में 5.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी10 इंजन दिया गया है जो 610 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 324 किलोमीटर प्रति लीटर है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.5 सेकंड का समय लगता है।

इस लेंबोर्गिनी कार में तीन ड्राइविंग मोडः स्ट्रड, स्पोर्ट और कोर्सा दिए गए हैं।

इसमें 8.4 इंच एचएमआई टचस्क्रीन दिया गया है जिससे आप ना केवल कार की सभी सेटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी इसमें दी गई है।

लेम्बोर्गिनी हुराकेन ईवीओ आरडब्ल्यूडी स्पाइडर में 19 इंच के व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं इसमें 20 इंच के व्हील को ऑप्शनल रखा गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें पिरेली पी जीरो टायर चढ़े हैं।

भारत में जल्द ही लेंबोर्गिनी हुराकेन ईवीओ आरडब्ल्यूडी स्पाइडर के कंपेरिजन में एमसीलारेन 720एस लॉन्च होगी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 720एस कनवर्टिबल और फिक्स रूफ टॉप ऑप्शन में मिलती है, जबकि भारत में इसका केवल फिक्स रूफ टॉप वर्जन ही उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 2024 तक अपने पूरे मॉडल लाइनअप का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देगी लैम्बॉर्गिनी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience