लग्ज़री स्पोर्ट्स कारों के सेगमेंट में लैम्बॉर्गिनी का दबदबा
संशोधित: जुलाई 19, 2016 06:10 pm | nabeel
- 17 Views
- Write a कमेंट
सुपर लग्ज़री स्पोर्ट्स कारों का ट्रेंड भारत में ज़ोर पकड़ने लगा है और इस मामले में सबसे ज्यादा सफलता हासिल हुई है इटैलियन कंपनी लैम्बॉर्गिनी को। लैम्बॉर्गिनी ने पिछले साल यहां 55 कारें बेचीं। यह आंकड़ा सुपर लग्ज़री स्पोर्ट्स कारों के सेगमेंट में 40 फीसदी का है।
लैम्बॉर्गिनी ने भारत में हुराकैन और एवंताडोर मॉडल उतारे हुए हैं। हुराकैन की कीमत 3.0 करोड़ से 4.0 करोड़ रूपए के करीब है। वहीं एवंताडोर की कीमत 3.7 करोड़ से करीब 5.0 करोड़ रूपए है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।
सुपर लग्ज़री स्पोर्ट्स कारों की मांग खासकर नए और युवा उद्यमियों के बीच बढ़ रही है। बड़े शहरों के अलावा आगरा, भुवनेश्वर और कोच्चि जैसे शहरों में भी ऐसी कारें पहुंच बनाने लगी हैं। लैम्बॉर्गिनी की डीलरशिप फिलहाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में मौजूद है।
यह भी पढ़ें : लैम्बॉर्गिनी हुराकेन स्पाईडर लॉन्च, कीमत 3.89 करोड़ रूपए