सेल्टोस नाम से आएगी किया की पहली एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर
संशोधित: जून 04, 2019 11:20 am | सोन ू | किया सेल्टोस 2019-2023
- 290 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी पहली कार को सेल्टोस नाम से उतारेगी। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। इसके प्रोडक्शन मॉडल को 20 जून 2019 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे सितंबर 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो डस्टर, रेनो कैप्चर और मारुति एस-क्रॉस से होगा।
किया मोटर्स ने इस एसयूवी के नाम को लेकर पिछले साल एक कॉन्टेस्ट आयोजित किया था। इस में टस्कर और ट्रेलस्टर नाम को सबसे ज्यादा वोट दिए गए थे। सेल्टोस कॉन्टेस्ट की वोटिंग लिस्ट में शामिल नहीं था। सेल्टोस नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं से प्रेरित है, इन कथाओं में हरक्यूलस के बेटे का नाम सेल्टोस था। कार का पहला अक्षर ‘एस’ स्पीड, स्पोर्टनेस और स्ट्रेंथ को दर्शाता है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रोडक्शन मॉडल काफी हद तक एसपी सिग्नेचर के करीब होगा। कंपनी ने कुछ समय पहले कोरिया में एसपी सिग्नेचर को शोकेस किया था। सेल्टोस के फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, साइड क्लेडिंग और टेललैंप में बदलाव देखा जा सकता है।
किया सेल्टोस में नया 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि यही इंजन आने वाले समय में हुंडई क्रेटा और हुंडई वरना में भी दिए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मॉडल के टेलगेट पर 4डब्ल्यूडी बैजिंग दी गई है। भारत में 4डब्ल्यूडी बैजिंग वाले मॉडल के आने की संभावनाएं कम ही हैं।
यह भी पढें :