टेस्टिंग के दौरान नज़र आई किया एसपी2आई
संशोधित: मार्च 20, 2019 06:05 pm | भानु
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली कार उतारने के लिए तैयार है। यह एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। कंपनी ने इसे एसपी2आई कोडनेम दिया है। इसे एसपी-कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा, जिसे कंपनी ने 2018-ऑटो एक्सपो में पेश किया था। हाल ही में इस कार के प्रॉडक्शन मॉडल को दिल्ली एनसीआर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कार देखकर ऐसा प्रतीत हुआ है कि ये लगभग अपनी टेस्टिंग के आखिरी दौर में है। इसे 2019 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसे 'ट्रेलस्टर' या 'टस्कर' के नाम से उतारा जा सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि, किया मोटर्स ने पिछले साल इस कार के नाम के चयन के लिए एक ऑनलाइन कांटेस्ट किया था, जिसमे कंपनी ने चार नामों पर लोगों की राय मांगी गई थी। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा वोट 'ट्रेज़र' और 'टस्कर' नाम के पक्ष में पड़े थे।
कार के लीक हुई तस्वीरों में इसके रियर प्रोफाइल को देखा जा सकता है। ये हुंडई क्रेटा से ज्यादा बड़ी दिखाई दे रही है। तस्वीरों में कार के टेललैंप को देखा जा सकता है। ये एसपी2आई कॉन्सेप्ट मॉडल में दिखाए गए टेललैंप की तरह ही लग रहे है। उम्मीद है कार की फ्रंट प्रोफाइल भी इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही होगी। इसके अलावा कार के केबिन में कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
इसे हुंडई-किया के नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस प्लेटफार्म को मौजूदा हुंडई क्रेटा वाले प्लेटफार्म में कुछ बदलाव कर तैयार किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि हुंडई क्रेटा के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। ऐसे में कद काठी के लिहाज़ से यह मौजूदा क्रेटा से बड़ी होगी।
कार के इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं है। मगर किया के अनुसार इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उतारा जाएगा। चर्चा है कि इसमें 1.5-लीटर का बीएस6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं।
किया एसपी2आई की कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपए के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से होगा। इसके अलावा, कीमत के लिहाज़ से इसका मुकाबला टाटा हैरियर से भी माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: किया एसपी2आई प्रोटोटाइप में नज़र आए ये 5 फीचर