टस्कर नाम से आ सकती है किया मोटर्स की पहली कार
प्रकाशित: जून 28, 2018 12:07 pm । dhruv attri । किया सेल्टोस 2019-2023
- 11 Views
- Write a कमेंट
भारत में किया मोटर्स की पहली कार को किस नाम से उतारा जाए। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्सेप्ट आयोजित किया था जो अब समाप्त हो गया है। कॉन्सेप्ट शुरू हुआ उस समय सबसे ज्यादा लोगों ने ट्रेज़र नाम के लिए वोटिंग की थी, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि इसे टस्कर नाम दिया जा सकता है।
किया मोटर्स की भारत में पहली कार अगले साल सितंबर तक लॉन्च होगी। एसपी कॉन्सेप्ट के बाद कंपनी यहां तीन और नई कारें उतारेगी। इस लिस्ट में एक सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। सब 4-मीटर एसयूवी को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।
किया मोटर्स की कारों को कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की दूसरी तिमाही तक इसका काम पूरा हो जाएगा। भारत में कारों के प्रोडक्शन के लिए किया मोटर्स ने 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।
यह भी पढें : नए 1.6 लीटर यू3 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है किया की पहली एसयूवी
भारत में किया मोटर्स की पहली कार को किस नाम से उतारा जाए। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्सेप्ट आयोजित किया था जो अब समाप्त हो गया है। कॉन्सेप्ट शुरू हुआ उस समय सबसे ज्यादा लोगों ने ट्रेज़र नाम के लिए वोटिंग की थी, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि इसे टस्कर नाम दिया जा सकता है।
किया मोटर्स की भारत में पहली कार अगले साल सितंबर तक लॉन्च होगी। एसपी कॉन्सेप्ट के बाद कंपनी यहां तीन और नई कारें उतारेगी। इस लिस्ट में एक सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। सब 4-मीटर एसयूवी को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।
किया मोटर्स की कारों को कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की दूसरी तिमाही तक इसका काम पूरा हो जाएगा। भारत में कारों के प्रोडक्शन के लिए किया मोटर्स ने 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।
यह भी पढें : नए 1.6 लीटर यू3 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है किया की पहली एसयूवी
भारत में किया मोटर्स की पहली कार को किस नाम से उतारा जाए। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्सेप्ट आयोजित किया था जो अब समाप्त हो गया है। कॉन्सेप्ट शुरू हुआ उस समय सबसे ज्यादा लोगों ने ट्रेज़र नाम के लिए वोटिंग की थी, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि इसे टस्कर नाम दिया जा सकता है।
किया मोटर्स की भारत में पहली कार अगले साल सितंबर तक लॉन्च होगी। एसपी कॉन्सेप्ट के बाद कंपनी यहां तीन और नई कारें उतारेगी। इस लिस्ट में एक सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। सब 4-मीटर एसयूवी को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।
किया मोटर्स की कारों को कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की दूसरी तिमाही तक इसका काम पूरा हो जाएगा। भारत में कारों के प्रोडक्शन के लिए किया मोटर्स ने 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।
यह भी पढें : नए 1.6 लीटर यू3 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है किया की पहली एसयूवी
भारत में किया मोटर्स की पहली कार को किस नाम से उतारा जाए। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्सेप्ट आयोजित किया था जो अब समाप्त हो गया है। कॉन्सेप्ट शुरू हुआ उस समय सबसे ज्यादा लोगों ने ट्रेज़र नाम के लिए वोटिंग की थी, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि इसे टस्कर नाम दिया जा सकता है।
किया मोटर्स की भारत में पहली कार अगले साल सितंबर तक लॉन्च होगी। एसपी कॉन्सेप्ट के बाद कंपनी यहां तीन और नई कारें उतारेगी। इस लिस्ट में एक सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। सब 4-मीटर एसयूवी को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।
किया मोटर्स की कारों को कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की दूसरी तिमाही तक इसका काम पूरा हो जाएगा। भारत में कारों के प्रोडक्शन के लिए किया मोटर्स ने 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।
यह भी पढें : नए 1.6 लीटर यू3 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है किया की पहली एसयूवी