• English
  • Login / Register

टस्कर नाम से आ सकती है किया मोटर्स की पहली कार

प्रकाशित: जून 28, 2018 12:07 pm । dhruv attriकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Kia SP Concept SUV Could Be Named Tusker; Will Rival Hyundai Creta

भारत में किया मोटर्स की पहली कार को किस नाम से उतारा जाए। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्सेप्ट आयोजित किया था जो अब समाप्त हो गया है। कॉन्सेप्ट शुरू हुआ उस समय सबसे ज्यादा लोगों ने ट्रेज़र नाम के लिए वोटिंग की थी, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि इसे टस्कर नाम दिया जा सकता है।

Kia SP Concept

किया मोटर्स की भारत में पहली कार अगले साल सितंबर तक लॉन्च होगी। एसपी कॉन्सेप्ट के बाद कंपनी यहां तीन और नई कारें उतारेगी। इस लिस्ट में एक सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। सब 4-मीटर एसयूवी को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।

किया मोटर्स की कारों को कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की दूसरी तिमाही तक इसका काम पूरा हो जाएगा। भारत में कारों के प्रोडक्शन के लिए किया मोटर्स ने 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

यह भी पढें : नए 1.6 लीटर यू3 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है किया की पहली एसयूवी

Kia SP Concept SUV Could Be Named Tusker; Will Rival Hyundai Creta

भारत में किया मोटर्स की पहली कार को किस नाम से उतारा जाए। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्सेप्ट आयोजित किया था जो अब समाप्त हो गया है। कॉन्सेप्ट शुरू हुआ उस समय सबसे ज्यादा लोगों ने ट्रेज़र नाम के लिए वोटिंग की थी, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि इसे टस्कर नाम दिया जा सकता है।

Kia SP Concept

किया मोटर्स की भारत में पहली कार अगले साल सितंबर तक लॉन्च होगी। एसपी कॉन्सेप्ट के बाद कंपनी यहां तीन और नई कारें उतारेगी। इस लिस्ट में एक सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। सब 4-मीटर एसयूवी को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।

किया मोटर्स की कारों को कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की दूसरी तिमाही तक इसका काम पूरा हो जाएगा। भारत में कारों के प्रोडक्शन के लिए किया मोटर्स ने 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

यह भी पढें : नए 1.6 लीटर यू3 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है किया की पहली एसयूवी

Kia SP Concept SUV Could Be Named Tusker; Will Rival Hyundai Creta

भारत में किया मोटर्स की पहली कार को किस नाम से उतारा जाए। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्सेप्ट आयोजित किया था जो अब समाप्त हो गया है। कॉन्सेप्ट शुरू हुआ उस समय सबसे ज्यादा लोगों ने ट्रेज़र नाम के लिए वोटिंग की थी, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि इसे टस्कर नाम दिया जा सकता है।

Kia SP Concept

किया मोटर्स की भारत में पहली कार अगले साल सितंबर तक लॉन्च होगी। एसपी कॉन्सेप्ट के बाद कंपनी यहां तीन और नई कारें उतारेगी। इस लिस्ट में एक सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। सब 4-मीटर एसयूवी को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।

किया मोटर्स की कारों को कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की दूसरी तिमाही तक इसका काम पूरा हो जाएगा। भारत में कारों के प्रोडक्शन के लिए किया मोटर्स ने 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

यह भी पढें : नए 1.6 लीटर यू3 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है किया की पहली एसयूवी

Kia SP Concept SUV Could Be Named Tusker; Will Rival Hyundai Creta

भारत में किया मोटर्स की पहली कार को किस नाम से उतारा जाए। इसके लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्सेप्ट आयोजित किया था जो अब समाप्त हो गया है। कॉन्सेप्ट शुरू हुआ उस समय सबसे ज्यादा लोगों ने ट्रेज़र नाम के लिए वोटिंग की थी, लेकिन अब चर्चाएं हैं कि इसे टस्कर नाम दिया जा सकता है।

Kia SP Concept

किया मोटर्स की भारत में पहली कार अगले साल सितंबर तक लॉन्च होगी। एसपी कॉन्सेप्ट के बाद कंपनी यहां तीन और नई कारें उतारेगी। इस लिस्ट में एक सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन को टक्कर देगी। सब 4-मीटर एसयूवी को 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।

किया मोटर्स की कारों को कंपनी के आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। अभी इस प्लांट का काम चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 की दूसरी तिमाही तक इसका काम पूरा हो जाएगा। भारत में कारों के प्रोडक्शन के लिए किया मोटर्स ने 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

यह भी पढें : नए 1.6 लीटर यू3 डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है किया की पहली एसयूवी

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience