किआ सोनेट एक्स लाइन से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने, सितंबर में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 29, 2022 07:19 pm । सोनू
- Write a कमेंट
सोनेट एक्स लाइन टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस पर बेस्ड होगी।
- सोनेट एक्स लाइन की प्राइस जीटएक्स प्लस से 25,000 से 30,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।
- एक्सटीरियर अपडेट में सेगमेंट फर्स्ट मैट ग्रे फिनिश, नए अलॉय व्हील और एक्स लाइन बैजिंग शामिल होगी।
- सेल्टोस एक्स लाइन की तरह इसमें ब्लू अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
- इसमें जीटीएक्स प्लस वेरिएंट वाले 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल सकते हैं।
किआ सोनेट एक्स लाइन का एक नया टीजर सामने है जिससे इस अपकमिंग कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है। यह नया वेरिएंट सोनेट कार के टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस पर बेस्ड हो सकता है।
सूत्रों से पता चला है कि सोनेट एक्स लाइन में सेगमेंट फर्स्ट मैट ग्रे एक्सटीरियर शेड दिया जाएगा। यही एक्सटीरियर सेल्टोस एक्स लाइन में भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें ग्लोसी ब्लैक फिनिश फ्रंट ग्रिल, पियानो ब्लैक फिनिश फ्रंट और मेटल असेंट रियर स्किड प्लेट, और ब्लैक फॉग लैंप हाउसिंग जैसे अपग्रेड भी मिलेंगे।
एक्सटीरियर में अन्य बदलाव के तौर पर इसमें साइड डोर मेटल गार्निश के लिए डार्क एलिमेंट्स, नए अलॉय व्हील, एक्स लाइन बैजिंग और सिल्वर ब्रेक क्लिपर्स दिए जाएंगे। इसके इंटीरियर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि कहा जा रहा है कि सोनेट एक्स लाइन में सेल्टोस एक्स लाइन की तरह ब्लू अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकती है। इसमें टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस वाले ही फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कारों में मिलता है 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
सोनेट एक्स लाइन में जीटीएक्स प्लस वेरिएंट वाले पावरट्रेन दिए जा सकते हैं। सोनेट जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) की चॉइस मिलती है। टर्बो इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
किआ सोनेट एक्स लाइन को भारत में सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। एक्स लाइन वेरिएंट की प्राइस जीटीएक्स प्लस वेरिएंट से 25,000 से 30,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसका नजदीकी कॉम्पीटिटर हुंडई वेन्यू एन लाइन हो सकती है।
यह भी देखें : किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस