सितंबर में किया सोनेट बिकी सबसे ज्यादा, सेल्टोस को पीछे छोड़ कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनी
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2020 01:19 pm । स्तुति । किया सोनेट 2020-2024
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
- किया सोनेट बिक्री के लिए 18 सितंबर 2020 से उपलब्ध है।
- सितंबर में वेन्यू के मुकाबले इसकी 797 यूनिट्स ज्यादा बिकी।
- इस सब-4 मीटर एसयूवी में वेन्यू वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं।
- यह पहली सब-4 मीटर एसयूवी है जिसमें डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।
- किया सोनेट की प्राइस 6.71 लाख रुपए से 12.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
किया मोटर्स ने भारत में सेल्टोस एसयूवी के साथ अगस्त 2019 में दस्तक दी थी। अब कंपनी ने अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार सोनेट को लॉन्च कर दिया है। यह दोनों एसयूवी अपने पॉवरट्रेन ऑप्शंस और फीचर लिस्ट को लेकर नए कार खरीददारों के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं। अब कंपनी ने कहा है कि वह सितंबर महीने में सोनेट की 9,266 यूनिट्स और सेल्टोस की 9079 यूनिट्स बेचने में सक्षम रही। कुल मिलाकर, पिछले महीने कंपनी का सेल्स आंकड़ा 18,676 यूनिट्स का रहा। इस प्रकार सोनेट सेगमेंट लीडर कार बन गई है।
कंपनी ने यह आंकड़े केवल 12 दिनों में हासिल किए हैं। वहीं, हुंडई पिछले माह अपनी वेन्यू एसयूवी की 8,649 यूनिट्स बेचने में सक्षम रही। इस लिहाज से किया की एसयूवी के मुकाबले इसकी करीब 800 यूनिट्स कम बिकीं। बता दें कि इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी में एक जैसे पॉवरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। लेकिन, सोनेट की ज्यादा यूनिट्स बिकने का श्रेय इसके डीजल-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन और दमदार फीचर लिस्ट को दिया जा सकता है। वेन्यू के मुकाबले इसमें कई प्रीमियम फीचर्स एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दिए गए हैं। यहां देखें सोनेट की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट।
यहां देखें किया सॉनेट के इंजन स्पेसिफिकेशन:-
इंजन |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल (एमटी/एटी) |
पावर |
120 पीएस |
83 पीएस |
100 पीएस / 115 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
115 एनएम |
240 एनएम / 250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
5- स्पीड एमटी |
6- स्पीड एमटी/ 6- स्पीड एटी |
20 अगस्त से लेकर अब तक कंपनी ने इस सब-4 मीटर एसयूवी की कुल 35,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। भारत में किया सॉनेट की प्राइस 6.71 लाख रुपए से 12.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में किया सॉनेट के अलावा टोयोटा अर्बन क्रूज़र कार को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है। 2021 तक सब-4 मीटर सेगमेंट में रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट को भी पेश किया जाने वाला है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किया सोनेट आने वाले महीनों में कैसा परफॉर्म करती है।
यह भी पढ़ें : किया सोनेट जीटीएक्स+ टॉप मॉडल खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें क्या है इसकी खूबियां और खामियां
0 out ऑफ 0 found this helpful