• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस Vs एमजी हेक्टर, जानिए कौनसी कार रहेगी बेहतर

प्रकाशित: अगस्त 27, 2019 04:57 pm । सोनूकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स की सेल्टोस एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला  हुंडई क्रेटा, निसान किक्समारुति एस-क्रॉस, रेनो डस्टर और कैप्चर से है। हालांकि कीमत के मोर्चे पर यह एमजी हेक्टर को भी टक्कर देती है। ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इनमें से कौनसी कार खरीदी जाए, इन्हीं सवालों के जवाब हम जानेंगे यहां:-

बेसिक अंतर

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

किया सेल्टोस एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, साइज में यह हेक्टर से छोटी है। 

यह मिड-साइज एसयूवी है, साइज में यह सेल्टोस से बड़ी है।

सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। तीनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। 

एमजी हेक्टर में केवल पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

सेल्टोस के सभी इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप तैयार किया गया है।

एमजी हेक्टर में अभी बीएस4 इंजन दिए गए हैं। कंपनी इन्हें अप्रैल 2020 से पहले बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करेगी।

इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो डस्टर और कैप्चर से है।

इसका मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिन्द्रा एक्सयूवी500, टाटा हैक्सा और हुंडई ट्यूसॉन से है।

साइज

 

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

लंबाई

4315 मिलीमीटर

4655 मिलीमीटर

चौड़ाई

1800 मिलीमीटर

1835 मिलीमीटर

ऊंचाई

1620 मिलीमीटर

1760 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2610 मिलीमीटर

2750 मिलीमीटर

बूट स्पेस

433 लीटर

587 लीटर

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

 

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

इंजन

1.5-लीटर/ 1.4-लीटर टर्बो

1.5-लीटर टर्बो/ 1.5-लीटर टर्बो हाइब्रिड

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी/ 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड डीसीटी/ 6-स्पीड एमटी

पावर

115 पीएस/ 140 पीएस

143 पीएस

टॉर्क

144 एनएम/ 242 एनएम

250 एनएम

माइलेज 

16.5किमी प्रति लीटर, 6.8किमी प्रति लीटर/ 16.1किमी प्रति लीटर, 16.5 किमी प्रति लीटर

14.16किमी प्रति लीटर, 13.96किमी प्रति लीटर/ 15.81 किमी प्रति लीटर

डीजल

 

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

इंजन

1.5-लीटर डीजल

2.0-लीटर डीजल

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी

पावर

115 पीएस

170 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

350 एनएम

माइलेज

21किमी प्रति लीटर/ 18किमी प्रति लीटर

17.41किमी प्रति लीटर

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

एचटीई : 9.69 लाख रुपये

--

एचटीके : 9.99 लाख रुपये

--

एचटीके प्लस : 11.19 लाख रुपये

--

--

स्टाइल : 12.18 लाख रुपये

एचटीएक्स : 12.79 लाख रुपये

सुपर : 12.98 लाख रुपये

जीटीके : 13.49 लाख रुपये

सुपर हाइब्रिड : 13.58 लाख रुपये

एचटीएक्स (एटी) : 13.79 लाख रुपये

--

जीटीएक्स : 14.99 लाख रुपये

स्मार्ट हाइब्रिड : 14.68 लाख रुपये

--

स्मार्ट (एटी) : 15.28 लाख रुपये

जीटीएक्स (एटी) : 15.99 लाख रुपये

--

जीटीएक्स प्लस : 15.99 लाख रुपये

शार्प हाइब्रिड : 15.88 लाख रुपये

--

शार्प (एटी) : 16.78 लाख रुपये

डीजल

किया सेल्टोस

एमजी हेक्टर

एचटीई : 9.99 लाख रुपये

--

एचटीके : 11.19 लाख रुपये

--

एचटीके प्लस : 12.19 लाख रुपये

--

एचटीके प्लस (एटी) : 13.19 लाख रुपये

स्टाइल : 13.18 लाख रुपये

एचटीएक्स : 13.79 लाख रुपये

सुपर : 14.18 लाख रुपये

एचटीएक्स प्लस : 14.99 लाख रुपये

स्मार्ट : 15.48 लाख रुपये

एचटीएक्स प्लस (एटी) : 15.99 लाख रुपये

--

--

शार्प : 16.88 लाख रुपये

वेरिएंट कंपेरिज़न

किया सेल्टोस एचटीएक्स Vs एमजी हेक्टर सुपर

कॉमन फीचर: दोनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर डिफॉगर, एलईडी हेडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी टेललैंप, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रियर एसी वेंट, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, रियर सीट रिक्लाइन, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली स्प्लिट सीट, रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, की-लैस एंट्री, रियर वाइपर और वाशर, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दिए गए हैं। 

किया सेल्टोस एचटीएक्स के अतिरिक्त फीचर: इस में ऑटो एसी, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, यूवो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइट, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, परफ्यूम डिफ्यूज़र, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी फॉग लैंप्स, पुश बटन इंजन स्टार्ट और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

एमजी हेक्टर सुपर के अतिरिक्त फीचर: इस में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, पीछे की तरफ 12 वॉट चार्जिंग सॉकेट, एलईडी रियर फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और कूल्ड ग्लॉव बॉक्स जैसे फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष: यहां हम किया सेल्टोस एचटीएक्स लेने की सलाह देंगे। एक तो यह एमजी हेक्टर सुपर से सस्ती है, दूसरा इस में हेक्टर सुपर के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं। अगर आप फीचर को तव्वजों ना देकर केबिन में ज्यादा स्पेस और सुरक्षा को पुख्ता करना चाहते हैं तो एमजी हेक्टर सही रहेगी। हेक्टर में ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर सभी वेरिएंट में दिए गए हैं। 

किया सेल्टोस जीटीएक्स Vs हेक्टर सुपर हाइब्रिड

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): कुछ भी नहीं

किया सेल्टोस जीटीके के अतिरिक्त फीचर: इस में ऑटो एसी, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव रियर व्यू मॉनिटर, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइट, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, एलईडी फॉग लैंप्स, पुश बटन इंजन स्टार्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

एमजी हेक्टर हाइब्रिड के अतिरिक्त फीचर: इस में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, पीछे की तरफ 12 वॉट चार्जिंग सॉकेट, एलईडी रियर फॉग लैंप्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, ई-बूस्ट और रिजनरेटिव ब्रेकिंग, 10.4 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष: इस प्राइस में आपको एमजी हेक्टर में किया सेल्टोस से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे। माइलेज को बेहतर करने के लिए इस में हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। सेल्टोस जीटीके टर्बो-पेट्रोल रेंज में शुरूआती वेरिएंट है। इस में अच्छे-खासे फीचर दिए गए हैं, लेकिन एचटीएक्स की तुलना में इस में कम फीचर मिलेंगे। ऐसे में यहां हम आपको एमजी हेक्टर लेने की सलाह देंगे। 


किया सेल्टोस जीटीएक्स Vs एमजी हेक्टर स्मार्ट हाइब्रिड

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट साइड एयरबैग (कुल 4 एयरबैग), लैदरेट अपहोल्स्ट्री और 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दोनों कारों में दिए गए हैं। 

किया सेल्टोस जीटीएक्स के अतिरिक्त फीचर: इस में सर्टेन एयरबैग (कुल छह एयरबैग), 7.0 इंच कलर एमआईडी, टायर प्रेशर मॉनिटर, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, परफ्यूम डिस्पेंशनर, रेन-सेंसिंग वाइपर, 8.0 इंच हेडअप डिस्प्ले, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, यूवी-कट ग्लास, ऑटो एसी, रेड ब्रेक क्लिपर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइट और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।  

एमजी हेक्टर स्मार्ट हाइब्रिड के अतिरिक्त फीचर: इस में छह तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, पीछे की तरफ 12 वॉट का चार्जिंग सॉकेट, एलईडी रियर फॉग लैंप्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, ई-बूस्ट और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष: किया सेल्टोस का यह वेरिएंट हेक्टर से थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इस में हेक्टर के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। किया सेल्टोस का यह वेरिएंट एमजी हेक्टर से ज्यादा प्रीमियम है।

किया सेल्टोस एचटीएक्स प्लस Vs एमजी हेक्टर स्मार्ट

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): फ्रंट पार्किंग सेंसर और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

किया सेल्टोस एचटीएक्स प्लस के अतिरिक्त फीचर: सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट (हेक्टर में 6 तरह से एडजस्टेबल), 7.0 इंच कलर एमआईडी, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, परफ्यूम डिस्पेंशनर, रेन सेंसिंग वाइपर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, यूवी-कट ग्लास, ऑटो एसी, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइट और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए है। 

एमजी हेक्टर स्मार्ट के अतिरिक्त फीचर: इस में ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, पीछे की तरफ वॉट चार्जिंग सॉकेट, एलईडी रियर फॉग लैंप्स, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, फ्रंट साइड एयरबैग (कुल चार और एचटीएक्स प्लस में दो) जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष: यह सेल्टोस का टॉप डीजल मैनुअल वेरिएंट है, लेकिन इस में एमजी हेक्टर के मुकाबले कम सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अगर आप सुरक्षित राइडिंग को अहमियत देते हैं तो हम एमजी हेक्टर लेने की सलाह देंगे। 

किया सेल्टोस में कंफर्ट फीचर हेक्टर से ज्यादा है। अगर आप पैसेंजर सुरक्षा से समझौता करते हैं तो किया सेल्टोस बेहतर विकल्प हो सकता है। 

किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस Vs एमजी हेक्टर शार्प हाइब्रिड

कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, साइड और सर्टेन एयरबैग, (कुल छह एयरबैग), लैदरेट अपहोल्स्ट्री, 7.0 इंच कलर एमआईडी, टायर प्रेशर मॉनिटर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो एसी, सनरूफ और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दोनों कारों में कॉमन दिए गए हैं। 

किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस के अतिरिक्त फीचर: इस में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, आठ तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट (हेक्टर में 6 तरह से एडजस्ट होने वाली), ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, परफ्यूम डिस्पेंशनर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर, यूवी-कट ग्लॉस, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

एमजी हेक्टर शार्प के अतिरिक्त फीचर: इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पीछे की तरफ 12 वॉट चार्जिंग सॉकेट, एलईडी रियर फॉग लैंप्स, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, ऑटो हेडलैंप्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ई-बूस्ट और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष: ये दोनो टॉप वेरिएंट है। इस कीमत में हम आपको किया सेल्टोस लेने की सलाह देंगे। इस में एमजी हेक्टर से ज्यादा प्रीमियम और काम आने वाले फीचर दिए गए हैं। अगर आप केबिन में ज्यादा स्पेस और बड़ा सनरूफ चाहते हैं तो एमजी हेक्टर आपके लिए सही रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

7 कमेंट्स
1
K
karanveer singh lotey
May 30, 2020, 1:07:08 PM

Kia no way stand front of MG , it's engine is small, SUV is not heavy as MG, not good for Indian conditions... electronics issue there like in Scoda, and parts price are high as mercedes

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    h
    harsh dhingra
    Aug 25, 2019, 2:05:23 PM

    Kia is the best car ever whereas mg has so many electric problem as it's chinese

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      N
      navin thakkar
      Aug 24, 2019, 8:42:38 PM

      Very long waiting and suspensión is week for indian road , price Allso hugh. I judge lot of booking cencell of kia seltos top segment.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience