चीन में लॉन्च हुई किया सेल्टोस, इस मामले में भारतीय मॉडल से है काफी अलग
प्रकाशित: दिसंबर 02, 2019 05:59 pm । सोनू । किया सेल्टोस 2019-2023
- 363 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स ने कुछ समय पहले सेल्टोस एसयूवी के साथ भारत के कार बाजार में दस्तक दी थी। यह कार कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। अब कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को चीन में भी उतारा है, चीन में इसे केएक्स3 नाम से पेश किया गया है। इस में कुछ बदलाव हुए हैं। यह भारतीय मॉडल से 30 एमएम ज्यादा लंबी, 25 एमएम ज्यादा चौड़ी और 30 एमएम ज्यादा बड़ा व्हीलबेस है।
सबसे बड़ा अंतर इनके पैनोरमिक सनरूफ में है। केएक्स3 में भारतीय मॉडल से ज्यादा बड़ा सनरूफ दिया गया है। भारत में उपलब्ध किया सेल्टोस में लगा इलेक्ट्रिक सनरूफ छत के आगे वाले आधे हिस्से को कवर करता है, जबकि चीन में पेश की गई केएक्स3 का सनरूफ इससे काफी बड़ा है।
किया सेल्टोस को 2020 हुंडई क्रेटा पर तैयार किया गया है। नई हुंडई क्रेटा को कुछ समय पहले भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, इस में भी पैनोरमिक सनरूफ लगा था। जल्द ही टाटा मोटर्स भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर देने वाली है। हैरियर के मुकाबले में मौजूद एमजी हेक्टर में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ सालों में भारत में उपलब्ध किया सेल्टोस में भी बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है।
चीन में उपलब्ध किया सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन भारत में उपलब्ध सेल्टोस के एचटी वेरिएंट में दिया गया है। इसकी पावर 115 पीएस और टॉर्क 144 एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। सेल्टोस जीटी लाइन में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जिसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 242 एनएम है। जल्द ही यह इंजन चीन में पेश की गई केएक्स3 में भी शामिल किया जाएगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां किया सेल्टोस की कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से है।
यह भी पढें : किया सेल्टोस Vs एमजी हेक्टर पेट्रोल डीसीटी ऑटोमैटिक: ऑन-रोड परफॉर्मेंस और माइलेज कंपेरिज़न
0 out ऑफ 0 found this helpful