2023 किआ सेल्टोस Vs हुंडई क्रेटा Vs मारुति ग्रैंड विटारा Vs टोयोटा हाइराइडर: पेट्रोल मॉडल माइलेज कंपेरिजन
प्रकाशित: जुलाई 28, 2023 05:47 pm । भानु । किया सेल्टोस
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
किया सेल्टोस को हाल ही में मिड लाइफ अपडेट दिया है, जिसके साथ ही इस कार में अब एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया गया है। साथ ही इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस भी रखे गए हैं, जिनके साथ कई तरह के गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। यदि आप किया की इस एसयूवी कार का 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाला वर्जन लेने की सोच रहे हैं तो आगे जानिए ये अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से माइलेज के मोर्चे पर कितनी है बेहतर:
इंजन और माइलेज कंपेरिजन
स्पेसिफिकेशन |
किया सेल्टोस |
हुंडई क्रेटा |
मारुति ग्रैंड विटारा |
टोयोटा हाइराइडर |
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर पेट्रोल |
||
पावर |
115पीएस |
103पीएस |
||
टॉर्क |
144 एनएम |
137 एनएम |
||
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी |
5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
||
सर्टिफाइड माइलेज |
17 किलोमीटर प्रति लीटर, 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.8 किलोमीटर प्रति लीटर, 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.11 किलोमीटर प्रति लीटर/ 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर (एडब्ल्यूडी), 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर |
जानकारी उपलब्ध नहीं |
जैसा कि ऊपर देखा जा सकता है मारुति ग्रैंड विटारा का पेट्रोल मैनुअल मॉडल की सर्टिफाइड माइलेज यहां सबसे ज्यादा 21 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल का माइलेज फिगर 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
इन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में से हुंडई क्रेटा का 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल सबसे कम माइलेज देता है जो इस मामले में किआ सेल्टोस से कुछ ही अंतर से पीछे है। बता दें कि हुंडई क्रेटा का माइलेज फिगर बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स से पहले वाले हैं। हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और यही कारण हो सकता है कि ये इतना कम माइलेज देती है।
जहां टोयोटा हाइराइडर के माइलेज फिगर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, मगर कहा जा सकता है कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी मारुति ग्रैंड विटारा के लगभग बराबर हो सकती है। दोनों ही एसयूवी कारों में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके दम पर ही ये दोनों कारें क्रेटा सेल्टोस से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। यहां ग्रैंड विटारा और हाइराइडर दो ऐसी एसयूवी कारें हैं जिनमें प्रॉपर 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। यहां तक कि इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में ऑल व्हील ड्राइवट्र्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसका एडवांटेज सेगमेंट में किसी दूसरी कार में नहीं मिलता है।
वेरिएंट अनुसार पावरट्रेन ऑप्शंस
1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल |
1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी |
1.5-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक |
|
किया सेल्टोस |
एचटीई, एचटीके, एचटीके+, और एचटीएक्स |
एचटीएक्स |
– |
हुंडई क्रेटा |
ई, ईएक्स, एस, एस+ नाइट, एसएक्स एग्जीक्यूटिव, और एसएक्स |
एसएक्स, एसएक्स (ऑप्शनल), और एसएक्स (ऑप्शनल) नाइट |
– |
मारुति ग्रैंड विटारा |
सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, और अल्फा एडब्ल्यूडी |
– |
डेल्टा, जेटा, और अल्फा |
टोयोटा हाइराइडर |
ई, एस, जी, और वी |
– |
एस, जी, और वी |
यह भी पढ़ें: किया सेल्टोस Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन : टर्बो डीसीटी माइलेज कंपेरिजन
इन मॉडल्स की ये है कीमत
किआ सेल्टोस के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 16.59 लाख रुपये के बीच है। हुंडई क्रेटा के भी इन्हीं वेरिएंट्स की कीमत 10.87 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये के बीच है।
दूसरी तरफ ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मॉडल्स की कीमत 10.70 लाख रुपये से लेकर 17.24 लाख रुपये के बीच है। इस सेगमेंट में एमजी एस्टर भी एक कार है जिसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, मगर ये आर्टिकल लिखे जाने तक इसकी फ्यूल एफिशिएंसी की जानकारी सामने नहीं आई थी।
मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाली आपको कौनसी एसयूवी है पसंद? कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।
कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
0 out ऑफ 0 found this helpful