फेसलिफ्ट किया सेल्टोस टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, मई 2022 तक हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2021 10:56 am । सोनू । किया सेल्टोस
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
2022 किया सेल्टोस को अपडेट हेडलैंप्स और टेललैंप्स के साथ देखा गया है।
- फेसलिफ्ट सेल्टोस कार के केबिन में नई अपहोल्स्ट्री के साथ कुछ नए अपडेट मिल सकते हैं।
- इसमें फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस जैसे कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं।
- यह पहले वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मिल सकती है।
- इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किया सेल्टोस (kia seltos) को भारत में 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अभी तक इसे कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन जल्द ही कंपनी इसे फेसलिफ्ट अपडेट देने वाली है जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं।
टेस्टिंग मॉडल के डिजाइन को छिपाने के लिए कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसके बाद भी इससे जुड़ी कई अहम जानकारी हमारे हाथ लगी है। इसमें अपडेट हेडलैंप्स, नए एलईडी डीआरएल (किया करेंस जैसे हो सकते हैं) दिए गए हैं। इसके अलावा फेसलिफ्ट किया सेल्टोस एसयूवी के फ्रंट व रियर बंपर और बड़ी ग्रिल में भी बदलाव किया जा सकता है। 2022 किया सेल्टोस के टेललैंप्स में भी बदलाव हो सकता है। इसकी साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव हुआ नजर नहीं आया है, वहीं इसके अलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं।
टेस्टिंग मॉडल का इंटीरियर कैमरे में कैद नहीं हुआ है। हमारा मानना है कि कंपनी केबिन में नई अपहोल्स्ट्री व कुछ फीचर अपडेट दे सकती है। फेसलिफ्ट सेल्टोस कार में फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है। ये दोनों फीचर्स फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा में भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिलना भी जारी रहेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें पहले की तरह छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे फीचर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : यदि 20 लाख रुपये के बजट में लेना चाह रहे हैं फ्रंट वेंटिलेटेड सीट वाली कार तो ये मॉडल्स हैं बेस्ट चॉइस
2022 किया सेल्टोस के इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। वर्तमान में यह कार तीन इंजन ऑप्शनः 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनए) में उपलब्ध है। तीनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
भारत में फेसलिफ्ट मॉडल को मई 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस की प्राइस (kia seltos price) 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है जबकि वर्तमान में इस एसयूवी कार की कीमत 9.95 लाख से 18.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, रेनो डस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और महिंद्रा स्कॉर्पियो से होगा।
यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस