Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई किया सेल्टोस को मिली एक लाख से ज्यादा बुकिंग, 80,000 ग्राहकों ने सनरूफ वाले वेरिएंट्स को कराया बुक

प्रकाशित: फरवरी 06, 2024 04:04 pm । सोनूकिया सेल्टोस

जुलाई 2023 से किया सेल्टोस को हर महीने औसत 13,500 यूनिट बुकिंग के आंकड़े मिल रहे हैं

  • सेल्टोस खरीदने वाले 80 प्रतिशत ग्राहक टॉप लाइन वेरिएंट्स (एचटीके प्लस से) को प्राथमिकता दे रहे हैं।

  • कुल बुकिंग में 58 प्रतिशत डिमांड पेट्रोल वेरिएंट्स की है जबकि करीब 50 प्रतिशत डिमांड ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की है।

  • सेफ्टी की बात करें तो 40 प्रतिशत ग्राहकों ने सेल्टोस का एडीएएस फीचर वाला वेरिएंट बुक कराया है।

किया सेल्टोस का जुलाई 2023 में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया था। इसे नए डिजाइन, नए फीचर, बेहतर सेफ्टी और नए 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया था। अब नई किया सेल्टोस ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इस हिसाब से देखा जाए तो हर महीने इसकी औसत 13,500 यूनिट बुक हो रही है।

80 फीसदी ग्राहक ले रहे हैं टॉप लाइन वेरिएंट्स

किया मोटर्स के अनुसार सेल्टोस के 80 प्रतिशत ग्राहक फीचर लोडेड वेरिएंट्स (एचटीके प्लस से) ले रहे हैं, और इसमें भी वे पैनोरमिक सनरूफ वाले वेरिएंट्स को चुन रहे हैं। फेसलिफ्ट अपडेट के साथ कंपनी ने इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल किया था और कंपनी के अनुसार 40 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक नई सेल्टोस को इस फीचर के साथ ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा ने महज एक महीने में 51,000 बुकिंग का आंकड़ा किया पार

ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की ज्यादा डिमांड

किया सेल्टोस तीन इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। किया मोटर्स के अनुसार नई सेल्टोस कार की करीब 50 प्रतिशत बुकिंग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की है। कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि इसका डीजल मॉडल अच्छी डिमांड में है और कुल बुकिंग में इसकी 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

फीचर और सेफ्टी

किआ सेल्टोस की फीचर लिस्ट में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए सेल्टोस में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

सेल्टोस कार के इंजन और गियरबॉक्स की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी / 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड आईएमटी / 6-स्पीड एटी

जनवरी 2024 में किया मोटर्स ने सेल्टोस में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन फिर से शामिल किया था। अपने सेगमेंट में यह इकलौती एसयूवी कार है जिसमें आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

प्राइस और कंपेरिजन

किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 463 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत