• English
  • Login / Register

नई हुंडई क्रेटा ने महज एक महीने में 51,000 बुकिंग का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: फरवरी 06, 2024 12:44 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

  • 509 Views
  • Write a कमेंट

नई क्रेटा को नए केबिन, ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन और कई नए फीचर के साथ पेश किया गया है

Hyundai Creta

  • हुंडई ने 2024 क्रेटा की बुकिंग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू की थी और इसकी प्राइस का खुलासा 16 जनवरी को हुआ था।

  • नई क्रेटा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम अपडेट किए गए हैं।

  • इसमें अब 10.25-इंच इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है।

हुंडई क्रेटा को जनवरी 2024 में नया अपडेट मिला था और इसे नए डिजाइन व कई नए फीचर के साथ उतारा गया था। हुंडई ने नई क्रेटा की बुकिंग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू की थी और महज एक महीने के अंदर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ने 51,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

क्या मिलता है इसमें खास?

Hyundai Creta Interior

2024 हुंडई क्रेटा की फीचर लिस्ट को अपडेट किया गया है। इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), ड्यूल जोन एसी, 8-स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असस्टिेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप और डिपार्चर असिस्ट, और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी एक्सपो अब हर साल होगा आयोजित, क्या ऑटो एक्सपो की जगह ले सकता है ये इवेंट?

इंजन और ट्रांसमिशन

Hyundai Creta Engine

2024 क्रेटा में तीन इंजन और चार गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारीः

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल / सीवीटी

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमेटक

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ फिलहाल केवल ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया गया है। हालांकि हुंडई क्रेटा एन लाइन में कंपनी टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा एस (ओ) फोटो गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्राइस और कंपेरिजन

2024 हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience