हुंडई क्रेटा एस (ओ) फोटो गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 05, 2024 12:22 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर पहले से एकदम नया है, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। यह गाड़ी सात वेरिएंट में उपलब्ध है। यदि आप क्रेटा के मिड-वेरिएंट एस (ओ) को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो तस्वीरों के जरिए इस वेरिएंट पर जरूर डालें एक नजर:
डिजाइन
आगे की तरफ इसमें नई पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं। ग्रिल के ऊपर की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और नई हेडलाइटें दी गई हैं जो बंपर पर जाकर मिलती है। आगे की तरफ इसमें ब्लैक कलर का बंपर दिया गया है जिस पर सिल्वर स्किड प्लेट पोजिशन की गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसका लुक प्री-फेसलिफ्ट वर्जन जैसा ही है। इस वेरिएंट में क्रोम रूफ रेल्स, ब्लैक डोर क्लैडिंग के साथ सिल्वर प्लेट (डोर के नीचे तक जाती हुई) दी गई है। इसके अलावा इसमें एक सिल्वर डिजाइन एलिमेंट भी दिया गया है जो सी-पिलर से शुरू होते हुए रूफ लाइन तक जाता है।
नई क्रेटा के एस (ओ) वेरिएंट में ब्लैक कलर के 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी रियर प्रोफाइल फेसलिफ्ट क्रेटा के दूसरे वेरिएंट्स से मिलती जुलती ही है, पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है।
केबिन
2024 क्रेटा एस (ओ) वेरिएंट में केबिन के अंदर ब्लैक और ग्रे कलर थीम का कॉम्बिनेशन दिया गया है। केबिन में इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स, डैशबोर्ड, और डोर हैंडल पर क्रोम इंसर्ट दिए गए हैं।
रियर सीट
इसमें सीटों पर ड्यूल-टोन फिनिश दी गई है। इस वेरिएंट में फोल्डआउट सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर्स भी दिए गए हैं।
फीचर
हुंडई क्रेटा एस (ओ) वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल है। यदि आप इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड और पैडल शिफ्टर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे।
सुरक्षा के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), सभी पैसेंजर के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
हुंडई क्रेटा एस (ओ) वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
कीमत
भारत में हुंडई क्रेटा एस (ओ) वेरिएंट की कीमत 14.32 लाख रुपये से शुरू होकर 17.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस