• English
    • Login / Register

    2023 किया सेल्टोस की डिलीवरी हुई शुरू

    प्रकाशित: जुलाई 25, 2023 07:09 pm । स्तुति

    2.9K Views
    • Write a कमेंट

    नई किया सेल्टोस कार की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू हुई थी, और इस गाड़ी को पहले ही दिन 13,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए थे

    Kia Seltos

    • नई किया सेल्टोस फेसलिफ्ट से जुलाई के शुरुआत में पर्दा उठा था।
    • यह एसयूवी कार तीन वेरिएंट्स टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में उपलब्ध है।
    • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
    • इस एसयूवी कार में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।
    • फेसलिफ्ट सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

    किया मोटर्स ने सेल्टोस फेसलिफ्ट की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग 14 जुलाई से लेनी शुरू की थी और पहले ही दिन इसे 13,000 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए थे। इस एसयूवी कार को 'के-कोड' से बुक कराने वाले ग्राहकों को डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी।

    वेरिएंट व इंजन ऑप्शन

    Kia Seltos 1.5-litre diesel engine

    2023 किया सेल्टोस तीन वेरिएंट्स टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में उपलब्ध है। इस नई कॉम्पेक्ट एसयूवी के साथ मिलने वाले इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस कुछ इस प्रकार हैं:

    स्पेस्फिकेशन 

    1.5-लीटर पेट्रोल 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    115 पीएस 

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    253 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी, सीवीटी  

    6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी 

    सर्टिफाइड माइलेज 

    17 किमी/लीटर, 17.7 किमी/लीटर 

    17.7 किमी/लीटर, 17.9 किमी/लीटर 

    20.7 किमी/लीटर, 19.1 किमी/लीटर 

    फीचर

    Kia Seltos 10.25-inch dual displays
    Kia Seltos panoramic sunroof

    फेसलिफ्ट अपडेट मिलने से पहले भी सेल्टोस सेगमेंट की सबसे फीचर लोडेड एसयूवी कार थी। अब इस कार में सेगमेंट फर्स्ट ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए) जैसे नए फीचर्स भी जुड़ गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।

    सेफ्टी फीचर

    Kia Seltos ADAS

    नई किया सेल्टोस में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल किया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) जैसे फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    कीमत व कंपेरिजन

    Kia Seltos rear

    भारत में नई किया सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, और एमजी एस्टर से है।

    यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience