• English
    • Login / Register

    किया सेल्टोस की डि​लीवरी हुई शुरू, दो महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

    संशोधित: अगस्त 22, 2019 07:16 pm | भानु

    717 Views
    • Write a कमेंट

    Kia Seltos

    किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी को भारतीय कार बाज़ार में उतार दिया है। इस गाड़ी को बंपर प्री लॉन्च बुकिंग मिली है और अब कंपनी ने इसकी आधिकारिक रूप से डिलीवरी भी शुरू कर दी है। किया सेल्टोस को 9.69 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की प्राइस रेंज पर लॉन्च किया गया है। 

    Kia Seltos

    सेल्टोस 2019 को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से लॉन्च होने तक 32,035 यूनिट बुंकिग मिल चुकी है। किया मोटर्स, अनंतपुर स्थित प्लांट में सिंगल शिफ्ट चलाते हुए इसकी 5000 यूनिट्स तैयार कर चुकी है। कार की भारी डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी अब सेकंड शिफ्ट में भी इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी। 

    Kia Seltos

    इसके साथ ही किया मोटर्स ने यह भी घोषणा की है कि वो ज्यादा डिमांड के बावजूद भी इस कार की बुकिंग को बंद नहीं करेगी। हाल ही में एमजी ने हेक्टर की भारी डिमांड के कारण बुकिंग को बंद करने का फैसला किया था। बता दें कि एमजी हेक्टर को भी अब तक 21000 यूनिट बुकिंग मिल चुकी है। 

    Kia Seltos

     कंपनी ने इसे कुल दो वेरिएंट 'जीटी लाइन' और 'टेक लाइन' में पेश किया है। इन दोनों वेरिएंट के क्रमशः तीन और पांच सब-वेरिएंट हैं। इस कार को दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में पेश किया गया है जिसमें 4 गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। किया सेल्टोस की वेरिएंट वाइज़ प्राइस कुछ इस तरह से है। 

    टेक लाइन

    प्राइस (टेक लाइन)

    एचटीई

    एचटीके 

    एचटीके+

    एचटीएक्स

    एचटीएक्स+

    1.5  पेट्रोल (मैनुअल ट्रांसमिशन)

    9.69 लाख रुपये

    9.99 लाख रुपये

    11.19लाख रुपये

    12.79 लाख रुपये

    -

    1.5  पेट्रोल (आईवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

    -

    -

    -

    13.79 लाख रुपये

    -

    1.5 डीजल (मैनुअल ट्रांसमिशन)

    9.99 लाख रुपये

    11.19 लाख रुपये

    12.19 लाख रुपये

    13.79 लाख रुपये

    14.99 लाख रुपये

    1.5  डीजल (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

    -

    -

    13.19 लाख रुपये

    -

    15.99 लाख रुपये

    जीटी लाइन

    प्राइस (जीटी लाइन)

    जीटीके

    जीटीएक्स

    जीटीएक्स प्लस

    1.4 टर्बो पेट्रोल  (6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) 

    13.49 लाख रुपये 

    14.99 लाख रुपये 

    15.99 लाख रुपये

    1.4 टर्बो पेट्रोल (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

    -

    15.99 लाख रुपये

    -

    *कीमत बाद में घोषित की जाएगी।

    किया मोटर्स की ओर से अभी सेल्टोस के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस पेट्रोल और डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, डीलर्स इन वेरिएंट की बुकिंग स्वीकार कर रहे हैं। 


    यह भी पढ़ें: किया सेल्टोस हुई भारत में लॉन्च, कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू

    was this article helpful ?

    किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience