Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ सेल्टोस डीसीटी Vs फोक्सवैगन टाइगन डीसीटी Vs स्कोडा कुशाक डीसीटीः परफॉर्मेंस कंपेरिजन

प्रकाशित: नवंबर 27, 2023 12:22 pm । सोनूकिया सेल्टोस

किआ सेल्टोस को जुलाई 2023 में नया अपडेट मिला था, इसमें अब 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसे पुराने मॉडल के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया गया है। नया अपडेट मिलने के बाद अब सेल्टोस कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल एसयूवी बन गई है। हमनें इसका कंपेरिजन दो परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी - फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

नोटः यहां हमनें तीनों मॉडल के केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट का कंपेरिजन किया है।

इंजन

स्पेसिफिकेशन

किआ सेल्टोस

फोक्सवैगन टाइगन

स्कोडा कुशाक

इंजन

1.5 टर्बो-पेट्रोल

1.5 टर्बो-पेट्रोल

1.5 टर्बो-पेट्रोल

पावर

160 पीएस

150 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

7-स्पीड डीसीटी

7-स्पीड डीसीटी


ऊपर टेबल से साफ पता चल रहा है कि किआ सेल्टोस का नया टर्बो-पेट्रोल इंजन फोक्सवैगन और स्कोडा एसयूवी से 10पीएस ज्यादा पावरफुल है। हालांकि इनके टॉर्क फिगर करीब-करीब बराबर ही है, लेकिन यहां भी सेल्टोस इनसे 3 एनएम आगे है। इन तीनों एसयूवी कार में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया गया है।

यह भी पढ़ें: किआ ईवी6 में एडीएएस फीचर के जरिए कैसे बढ़ती है रेंज, जानिए यहां

एसेलरेशन टेस्ट

टेस्ट

किआ सेल्टोस 1.5 टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

फोक्सवैगन टाइगन 1.5 टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

स्कोडा कुशाक 1.5 टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

0-100 किलोमीटर प्रति घंटा

9.24 सेकंड

10.08 सेकंड

9.38 सेकंड

क्वाटर मील

17.19 सेकंड (135.15 किलोमीटर प्रति घंटा)

17.37 सेकंड (134.75 किलोमीटर प्रति घंटा)

17 सेकंड (137.56 किलोमीटर प्रति घंटा)

20-80 किलोमीटर प्रति घंटा

5.18 सेकंड

6.08 सेकंड

5.49 सेकंड

एसेलरेशन टेस्ट में सभी एसयूवी की परफॉर्मेंस काफी करीब रही है और इस मामले में इनमें अंतर 1 सेकंड से कम रहा। सेल्टोस ने 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5.18 सेकंड का समय लिया, जबकि टाइगन को 6.08 सेकंड और कुशाक को 5.49 सेकंड लगे। हालांकि क्वाटर मील टेस्ट में स्कोडा कुशाक 0.5 सेकंड तेज साबित हुई। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कुशाक का टेस्ट गीले रास्ते पर किया गया था।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस का साउंड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू

ब्रेकिंग टेस्ट

टेस्ट

किआ सेल्टोस 1.5 टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

फोक्सवैगन टाइगन 1.5 टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

स्कोडा कुशाक 1.5 टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

100-0 किलोमीटर प्रति घंटा

39.67 मीटर

38.80 मीटर

42.56 मीटर

80-0 किलोमीटर प्रति घंटा

23.92 मीटर

24.35 मीटर

22.37 मीटर

100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर जब इनमें अचानक से ब्रेक लगाए गए तो फोक्सवैगन टाइगन 38.80 मीटर दूर जाकर रूकी, जबकि सेल्टोस इससे करीब एक मीटर बाद और कुशाक इससे करीब 4 मीटर बाद रूकी। हालांकि 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर जब ब्रेक लगाया गया तो कुशाक बेहतर साबित हुई और यह 22.37 मीटर की दूरी पर जाकर रूक गई।

किआ सेल्टोस के टॉप मॉडल में 215/55 आर18 अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि टाइगन और कुशाक में 205/55 आर17 अलॉय व्हील दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट पेट्रोल सीवीटी Vs मारुति ग्रैंड विटारा ऑटोमैटिक: रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस कंपेरिजन

प्राइस कंपेरिजन

किआ सेल्टोस

फोक्सवैगन टाइगन

स्कोडा कुशाक

19.18 लाख रुपये से

16.99 लाख रुपये से

16.98 लाख रुपये से

फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक के 1.5-लीटर डीसीटी वेरिएंट सेल्टोस से करीब 2 लाख रुपये तक ज्यादा सस्ते हैं। आप इनमें से कौनसा टर्बो-पेट्रोल डीसीटी मॉडल लेना चाहेंगे? हमें नीचे कमेंट में बताएं।

नोट:

  • ऊपर बताई प्राइस केवल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट्स की है।

  • सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

Share via

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

G
gyan
Nov 28, 2023, 11:35:02 PM

Could you please also share mileage

explore similar कारें

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल18.09 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत