Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया मोटर्स 2027 तक उतारेगी 7 इलेक्ट्रिक कारें

प्रकाशित: सितंबर 16, 2020 07:02 pm । सोनू

किया मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार का कोडनेम सीवी है।

  • किया मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों के फ्यूचर प्लान की जानकारी साझा की है।
  • कंपनी ने अपनी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल का टीजर भी जारी किया है।
  • किया की पहली इलेक्ट्रिक कार से 2021 में पर्दा उठेगा।
  • कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करेगी।

किया मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में अपने इलेक्ट्रिक कारों के प्लान के बारे में बताया था। अब कंपनी ने कहा है कि वह 2027 तक अलग-अलग सेगमेंट में सात नए बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) लॉन्च करेगी और इसका कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है।

कंपनी ने अपनी पहली बैटरी से चलने वाली कार को सीवी कोडनेम नाम दिया है, जिससे कंपनी 2021 में पर्दा उठाएगी। कहा जा रहा है कि किआ मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह कार फास्ट चार्जर सपोर्ट कर सकती है और किया के नए चार्जिंग स्टेशन पर यह आधे से एक घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। कुछ समय पहले कंपनी ने एक ईवी कार का टीजर जारी किया था, कहा जा रहा है कि यह एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार हो सकती है। किया मोटर्स ने कहा है वह अपनी कारों को नए इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म (ई-जीएमपी) पर तैयार करेगी जिससे उनके केबिन में अच्छा-खासा स्पेस मिलेगा। टीजर इमेज को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये कारें कई बॉडी टायप में आ सकती हैं।

किया की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मौजूदा ईलेक्ट्रिक कारें रेगुलर पेट्रोल-डीजल कारों पर बेस्ड हैं। इलेक्ट्रिक कारों की ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए कंपनी इनके इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी निवेश करेगी। शुरूआत में कंपनी इसके लिए कोरिया और कुछ अन्य देशों में निवेश बढ़ाएगी। यह निवेश खासतौर पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने, सर्विस बे और स्पेशल स्टाफ की ट्रेनिंग पर खर्च होगा।

इस प्लान के तहत कंपनी ने 2029 तक अपनी कुल बिक्री में ईवी कारों की सेल्स का 25 फीसदी हिस्सा होने का अनुमान लगाया है। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां किया की लेटेस्ट पेशकश सॉनेट है जिसे 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की योजना इस कार का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की है, हालांकि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में पेश करने की संभावनाएं कम ही हैं। भारत में कंपनी सोउल ईवी प्रीमियम कॉसओवर कार को उतार सकती है जिसमें हुंडई कोना इलेक्ट्रिक वाले ही पार्ट्स लगे होंगे।

यह भी पढ़ें : किया मोटर्स भारत में नहीं उतारेगी टाटा नेक्सन ईवी के टक्कर की इलेक्ट्रिक कार!

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4594 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत