किया सोनेट का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 7.15 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2022 08:00 pm । सोनू । किया सोनेट 2020-2024
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
नई सोनेट कार में कुछ नए फीचर्स और दो न्यू कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं।
- इसकी प्राइस 30,000 रुपये तक बढ़ गई है।
- इसमें चार एयरबैग और टीपीएमएस सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है।
- इसके सेकंड टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
- यह एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है।
- इसमें नया इंपेरियल ब्लू और स्पार्कलिंग सिल्वर कलर शामिल किया गया है।
किआ मोटर ने सोनेट कार का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसकी प्राइस 7.15 लाख रुपये से 13.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। 2022 सोनेट में नए फीचर्स, ज्यादा सेफ्टी और नए कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं। इन सब अपडेट के चलते यह पहले से 30,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
यहां देखिए सोनेट गाड़ी के किस वेरिएंट में शामिल हुए हैं कौनसे नए फीचर:
वेरिएंट |
नए फीचर |
एचटीई |
|
एचटीके |
- |
एचटीके+ (केवल टर्बो-आईएमटी वेरिएंट) |
|
एचटीएक्स और एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन |
|
एचटीएक्स+ |
|
- सोनेट 2022 में टीपीएमएस और चार एयरबैग सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टीपीएमएस फीचर पहले इसके केवल एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में मिलता था। चार एयरबैग पहले इसके किसी भी वेरिएंट में नहीं मिलता था जबकि टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस में जरूर छह एयरबैग दिए गए थे।
- बेस मॉडल एचटीई में सेमी-लैदरेट सीटें व्हाइट स्टीचिंग के साथ दी गई है जबकि पहले इसमें फैब्रिक सीटें दी गई थी।
- एचटीके प्लस टर्बो वेरिएंट में ईएससी, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं जो पहले एचटीएक्स वेरिएंट से मिलते थे।
- 4.2 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें अब मिड वेरिएंट एचटीएक्स से मिलने लगा है जो पहले टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में मिलता था।
- इसके सेकंड टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस में छह एयरबैग शामिल किए गए हैं जबकि पहले यह फीचर केवल टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस में मिलता था।
- इंटरनेट कार टेक्नोलॉजी के लिए दिए गए यूवीओ कनेक्ट एप का नाम बदलकर अब किया कनेक्ट कर दिया गया है।
- रियर बैकसीट को फोल्ड डाउन करने के लिए अब इसमें पुल-बैक नोब दी गई है।
इन सब के अलावा किया ने कंपनी के नए लोगों के साथ सोनेट लोगो को चेंज कर दिया है। इसमें दो नए कलर ऑप्शन इंपेरियल ब्लू और स्पार्कलिंग सिल्वर शामिल किए गए हैं, जबकि गोल्ड बैज (ड्यूल-टोन भी), स्टील सिल्वर और इंटेलिजेंसी ब्लू कलर को अब इसमें बंद कर दिया गया है।
सोनेट फीचर लोडेड कार है जिसमें एलईडी हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिमोट ऑपरेशन, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए गए हैं।
2022 किया सोनेट के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह सबकॉ-म्पैक्ट एसयूवी तीन इंजन ऑप्शनः 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल (5-स्पीड एमटी), 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (6-स्पीड आईएमएटी/7-स्पीड डीसीटी) और 100पीएस (6-स्पीड एमटी)/115पीएस (6-स्पीड एटी) 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : 2022 किया सेल्टोस भारत में लॉन्च, कीमत 10.19 लाख रुपये से शुरू
किआ सोनेट कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनो काइगर, टोयोटा अर्बन क्रूजर, निसान मैग्नाइट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से है।
यह भी देखें: किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful