• English
  • Login / Register

2022 किया सेल्टोस भारत में लॉन्च, कीमत 10.19 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2022 07:03 pm । सोनूकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 936 Views
  • Write a कमेंट

सेल्टोस कार में दो नए मोनोटोन और एक नया ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन शामिल किया गया है।

  • यह दो वेरिएंट लाइनअपः एचटी लाइन (एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस) व जीटी लाइन (जीटीएक्स ओ व जीटीएक्स प्लस) में उपलब्ध है।
  • इसके डीजल पावर्ड एचटीके प्लस और एचटीएक्स वेरिएंट में अब आईएमटी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल हो गया है।
  • इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से अब छह एयरबैग मिलेंगे।
  • इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिल रहे हैं। 
  • पडल शिफ्टर्स अब इसमें एचटीएक्स सीवीटी और एटी वेरिएंट से मिलेगा।
  • यह एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इसकी प्राइस अब 10.19 लाख से 18.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

किया मोटर ने सेल्टोस एसयूवी का 2022 मॉडल लॉन्च किया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में दो नए ऑटोमेटिक वेरिएंट, नए कलर ऑप्शन और नए सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं। यहां देखिए 2022 किआ सेल्टोस से जुड़ी ज्यादा जानकारीः

नए वेरिएंट्स

कंपनी ने इस एसयूवी कार को दो वेरिएंट लाइनअपः एचटी लाइन (एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस) व जीटी लाइन (जीटीएक्स ओ और जीटीएक्स प्लस) में पेश किया है। इस बार कंपनी ने इसका पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स से लैस नया मिड वेरिएंट एचटीके प्लस भी पेश किया गया है। इसे एचटीके प्लस एमटी और एचटीएक्स एमटी वेरिएंट के बीच में पोजिशन किया गया है।

किआ मोटर ने अब सेल्टोस के अफोर्डेबल सेकंड टॉप मॉडल एचटीएक्स (एचटी लाइन में) में भी 6-सपीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल कर दिया है। पहले यह ऑप्शन केवल टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट में ही मिलता था।

सेफ्टी अपग्रेड

2022 मॉडल अपडेट के साथ सेल्टोस में अब चार एयरबैग (फ्रंट व साइड) स्टैंडर्ड हो गए हैं। इसके अलवा एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स (ओ) में अब छह एयरबैग (फ्रंट, साइड व कर्टेन) मिलेंगे। इससे पहले साइड और कर्टेन एयरबैग केवल इसके टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट में दिए गए थे।

नई सेल्टोस कार में इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) और ब्रेक असिस्ट (बीए) जैसे फीचर स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। इससे पहले ये फीचर इसके एचटीएक्स वेरिएंट से मिलते थे।

पेट्रोल पावर्ड एचटीई, एचटीके और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक का फीचर भी दिया गया है। अभी तक ये फीचर केवल डीजल वेरिएंट में ही मिलता था। इसके अलावा किआ सेल्टोस में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी अब बेस वेरिएंट से मिलने लग गया है जबकि पहले यह फीचर एचटीएक्स वेरिएंट से मिलता था।

फीचर और कॉस्मेटिक अपडेट

पडल शिफ्टर्स का फीचर पहले इसके टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन (एटी/डीसीटी) के साथ ही दिया गया है जो अब एचटीएक्स सीवीटी और एटी वेरिएंट में भी मिलने लगा है। एचटीएक्स सीवीटी और एटी वेरिएंट में ड्राइव मोड सिलेक्टर भी शामिल किया गया है।

अन्य अपडेट के तौर पर इसमें आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) पर लगे एसओएस बटन को अब रेड फिनिश दी गई है। इसमें किया यूवीओ बटन को भी अपडेट किया गया है और इसे नया ‘कनेक्ट’ नाम दिया गया है। इसके अलावा 16 इंच व्हील कवर को अपडेट किया गया है।

एक्स-लाइन वेरिएंट अब ज्यादा स्पोर्टी हो गया है और इसमें हेडरेस्ट पर ‘एक्स-लाइन’ बैजिंग मिलने लगी है। किआ मोटर का कहना है कि सेल्टोस कार के सस्पेंशन को भी अपडेट किया गया है।

कंपनी ने इस एसयूवी कार के एक्सटीरियर कलर शेड को भी अपडेट किया है। इसके दो मोनोटोन कलर शेड (इंटेलीजेंसी ब्लू और स्टील सिल्वर) और तीन ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन (ऑरेंज रूफ के साथ स्टील सिल्वर, व्हाइट रूफ के साथ पंच ऑरेंज और ऑरेंज रूफ के साथ ग्लेशियल व्हाइट पर्ल) को बंद कर दिया है। इनकी जगह इसमें दो नए मोनोटोन कलर शेड इंपेरियल ब्लू व स्पार्किंग सिल्वर और एक नया ड्यूल-टोन कलर ब्लैक रूफ के साथ ग्रेनाइट ग्रे शामिल किया गया है।

यह पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन उपलब्ध है। यहां देखिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारीः

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

140 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

144एनएम

242 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, सीवीटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी (नया), 6-स्पीड एटी

2022 किआ सेल्टोस की प्राइस 10.19 लाख रुपये से शुरू होती है जो 18.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तक जाती है। इसका कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा और फोक्सवैगन टाइगन से है।

यह भी देखें: किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience